https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

जिले में बाहरी चोर गैंग की धमक

भिलाई । जिले में बाहरी चोर गैंग की धमक हो गई है। हर दिन सूने मकानों को टारगेट कर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। फिर एक बार पद्मनाभपुर थाना अंतर्गत सेवानिवृत्त शिक्षक और भिलाई-3 में एक छात्र के घर लाखों रुपए की सोने-चांदी के जेवरात व नगदी पार कर दिए है। रिपोर्ट पर पुलिस मामले में धारा 380,457 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है
पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने बताया कि सरस्वती कुंज ग्राम-धनोरा निवासी जसवंत गंर्धव सेवानिवृत्त शिक्षक है। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 24 नवंबर को उनके पुत्र जितेन्द्र गंधर्व की पुत्री ( नातिन) का जन्म दिन होने से जैन भवन सेक्टर 6 में पार्टी रखे था,जिसमें सब परिवार घर में ताला लगाकर शाम 5 बजे चले गये थे। कार्यक्रम पश्चात रात 2 बजे वापस आये तो घर का दरवाजा खुला हुआ था और ताला टूटा हुआ था। अन्दर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। एक आलमारी का दरवाजा एवं उसके अंदर का लॉकर टूटा हुआ था। सामान का मिलान करने पर आलमारी में रखे सोने का अंगूठी दो जोड़ी, सोने का चेन एक नग, नाक का फुली 10 नग, ईयर रिंग एक जोड़ी, चांदी का पायल 10 जोड़ी, चांदी का कडा 2 जोड़ी, चांदी का बिछिया 10 जोड़ी, लैपटाप एचपी कंपनी का 1 नग, एक कैमरा, एसबीआई शाखा मरोदा बैंक का,लॉकर की चाबी एवं 50 हजार रुपए नगद नहीं था। अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था
घर का ताला तोड़कर जेवरात और नगदी के साथ एक्टिवा चोरी कर ले गए
भिलाई -3 पुलिस ने बताया कि वसुंधरा नगर भिलाई -3 निवासी अभय बी.काम.प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। उसने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह 24 नवंबर को घर में ताला लगाकर कार से रायपुर उपचार कराने के लिए गया था और डॉक्टर को दिखाने के बाद अपनी बड़ी मां सुनीता बंजारे निवासी रायपुर खम्तराई के यहां रूक गये। वहां से अगले दिन दोपहर 1 बजे पहुंचे तो देखा कि घर का ताला टूटा था। घर में रखी एक्टीवा तथा घर अंदर रखे सामान 55 इंच टीवी सैमसंग कंपनी, लैपटाप, एक नग सोने का नेकलस, एक जोड़ी सोने का ईयररिंग, एक जोड़ी चांदी का पायल, दो नग गले का चांदी का लेडिस चेन, 10 हजार रुपए नगद अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।

Related Articles

Back to top button