अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ंमें भविष्य के कार्यक्रमों पर चर्चा की गई
खरसिया । अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा खरसिया की मीटिंग रखी गई जिसमें चर्चा की गई की शाखा की गतिविधियों को किस प्रकार से आगे बढ़ाया जाए राष्ट्रीय प्रकल्प के तहत सुई धागा कार्यक्रम का आयोजन किया जाए पर्यावरण के तहत उचित जगह देख के वृक्षारोपण किया जाएं और तीज महोत्सव को भव्यता रूप से मनाने की तैयारी की चर्चा की गई शाखा अध्यक्ष श्री मति रितु अजय बंशल के सभी प्रस्ताव को सभी मेम्बर्स की सहमति मिली खरसिया सम्मेलन शाखा हमेशा ही समाज हित मे अग्रसर रहती है साहित्य प्रमुख अनामिका सजंय अग्रवाल और उनकी बहन भाई मिल कर 14 जून रक्तदान दिवस में 3 यूनिट ब्लड डोनेट कर रक्तदान महादान की ओर कदम बढ़ाया मीटिंग फूडीस रेस्टोरेंट में रखी गई शाखा अध्यक्ष रीतू अजय बंशल ,सचिव रीना सुनील गर्ग, कोषाध्यक्ष संगीता महेंद्र नूतन, शाखा संरक्षिका शोभा संतोष अग्रवाल, साहित्य प्रमुख अनामिका संजय अग्रवाल ,कौशल्या अशोक अग्रवाल, कल्पना गर्ग ,पूनम गर्ग, मंजू बंशल , संजीता गुप्ता , संगीता, सीमा , मोनिका, ममता बंदोरा , ,रेखा अग्रवालअंजू, , प्रेमा दी, निर्मला, प्रेमलता ,बबीता ,गायत्री अग्रवाल,मंजु पवन अग्रवाल,सभी बहनों की गरिमा मई उपस्थिति रही।