भुंजिया परिवार के बेटी कि शादी में किए चांवल,साड़ी और नकदी का सहयोग
राजिम। विकास खंड छुरा के अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत फुलझर के गरीब जनजातीय भुंजिया परिवार नंदकुमार भुंजिया अपने पुत्री के विवाह कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ श्वेता शर्मा के प्रतिनिधि समाजसेवी साहित्यकार को आंमत्रित किया था जिसमें गुरुवार को दोपहर दो बजे फुलझर पहुंचकर इस मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर कन्या को आशीर्वाद प्रदान किया और अपनी तरफ से एक बोरी चांवल , दो साड़ियां और नकदी पच्चीस सौ रुपए का सहयोग प्रदान किया जिसके लिए भुंजिया परिवार ने संजय शर्मा को बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही इस मौके पर ग्राम के नवयुवक और जय शीतला महिला जस सेवा मंडली की महिलाओं ने भी सहयोग देकर कन्या को आशीर्वाद प्रदान किया ।जहां उपस्थित लोगों और मेहमानों को हर मुश्किल समय में विश्वास और दृढ़संकल्प के साथ सहकार भावना को जागृत कर आत्मनिर्भर बनने का आग्रह करते हुए शराब, तम्बाकू ,गांजा इत्यादि नशा से दूर रहकर सभ्य स्वच्छ और स्वस्थ समाज निर्माण सहयोग करने की बात कही इस अवसर पर शांति बाई भुंजिया पुनिया बाई भुंजिया पार्बती भुंजिया अमरसिंह नंदकुमार भुंजिया अंतु राम भुंजिया चिंता राम भुंजिया महिला मण्डल में प्रमुख लछनी बाई दीवान प्रमिला दीवान पद्मा बाई ध्रुव हेमा बाई साहू टिकेश बाई साहू अनुसुइया तारक सहित जयराम दीवान पुरानिक ध्रुव गौकरण मानिकपुरी यश कुमार साहू दसरथ तारक मुन्ना लाल ध्रुव रामशरण विश्वकर्मा लीला राम विश्वकर्मा दुकालू राम ध्रुव आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।