https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

भूपेश सरकार ने किसानों के हर वर्ग को फायदा पहुंचाने की कोशिश की:रामपुकार

पत्थलगांव । छ.ग. की भूपेश सरकार ने किसानो के हर वर्ग को फायदा पहुंचाने की भरपूर कोशिश की है,यही कारण है कि उन्होने हर क्षेत्र के किसानो के लिए नयी-नयी योजनायें प्रदेश मे लागू की। मदनपुर इंजको मे थोक फल सब्जी मंडी का निर्माण भी उनकी एक बहुयामी सोच का परिचायक है। यहा दूसरे जिले एवं अन्य राज्यो से आकर किसान फल के साथ सब्जीयों को थोक के भाव मे उचित मूल्य पर बेच सकते है। थोक सब्जी मंडी का निर्माण कृषको के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म का काम करेगा। यह बातें छ.ग. शासन के प्रोटेम स्पीकर,कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त विधायक रामपुकार सिंह ने थोक सब्जी फल मंडी के प्रांगण मे आवासीय भवन का भूमि पूजन के दौरान कही थी। दिन सोमवार की शाम मदनपुर इंजको मे बनी थोक सब्जी मंडी मे बनने वाले आवासीय भवन का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया था,जिसमे स्थानीय विधायक रामपुकार सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करने पहुंचे थे। उनके साथ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल,कृषि उपज मंडी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल,व्यवसायी रामलाल अग्रवाल,कुलविंदर सिंह भाटिया,पार्षद सतीश अग्रवाल,राजेन्द्र अग्रवाल,सरपंच श्रवण सिंह,प्रेस क्लब अध्यक्ष विजय त्रिपाठी,रविशंकर खुंटिया,महावीर शर्मा,संयुक्त संचालक कमलेश एक्का,प्रबंधक सुरेन्द्र पटनायक,ठेकेदार सौरभ त्रिपाठी के अलावा कृषि उपज मंडी के अनेक सदस्यगण मौजुद थे,विधि विधान के साथ भूमिपूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ,जिसमे आस-पास क्षेत्र के कृषको का एक बडा वर्ग पहुंचा हुआ था।।
कृषक एवं व्यवसायियों के लिए बेहतर बाजार-ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल ने अपने संबोधन मे कहा कि छ.ग. के मुखिया भूपेश बघेल एवं रामपुकार सिंह के प्रयास से लगभग 30 एकड जमीन पर कृषको के अलावा व्यवसायीयों के लिए थोक फल सब्जी मंडी का निर्माण कराया गया है। उनका कहना था कि क्षेत्र के किसान वर्तमान की स्थिती मे सिर्फ धान की खेती पर ही आश्रित रहते है,उन्होने बताया कि पत्थलगांव क्षेत्र के आस-पास किसानो को पर्याप्त पानी देने के लिए अनेक जलाशय का निर्माण किया गया है,यदि किसान उन जलाशयो का पानी इस्तेमाल कर धान के अलावा फल एवं सब्जीयों की खेती मे अपनी रूचि दिखाते है तो आगामी समय मे वे अपनी आर्थिक स्थिती मे सुधार कर सकते है। मदनपुर इंजको मे बनी थोक फल एवं सब्जी मंडी कृषक वर्ग के लिए एक बेहतर बाजार साबित होगी।

Related Articles

Back to top button