https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

विधायक,कलेक्टर ने विभिन्न पंचायतों में जनचौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

बीजापुर । क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी एवं कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने विकासखण्ड बीजापुर के विभिन्न गांवों में जन चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों की समस्या से अवगत हुए। सड़क, पुल-पुलिया, स्कूल भवन, आंगनबाड़ी भवन, अतिरिक्त कक्ष, बिजली, पानी, तालाब सहित विभिन्न सौगात ग्रामीणों को दिए। सर्वप्रथम मूसालूर में 5 किलोमीटर डामरीकृत सड़क, स्कूल पारा से पटेल पारा तक मुरूम सड़क, 6 मीटर स्पॉन पुलिया, अतिरिक्त कक्ष सहित हैण्डपंप, देवगुड़ी में गेट, बाऊंड्री वाल, चबूतरा सहित गहरीकरण के लिए स्वीकृति दी। मूसालूर के पश्चात दुगोली में जन चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों ने 2 किलोमीटर, सड़क, उरांव समाज का सामाजिक भवन में शौचालय निर्माण, बिजली की व्यवस्था, बंद स्कूल को पुन: खोलने की मांग एवं समूह की महिलाओं ने जनपद के अधीन तालाब में मछलीपालन की इच्छा व्यक्त की जिसे सहमति दी गई। वहीं 10 मीटर का 3 स्पॉन पुलिया एरमनार से नैमेड़ सड़क के बीच स्थित है। जिसका स्टीमेट त्वरित भेजने के लिए लोक निर्माण विभाग के एसडीओ को निर्देश दिया गया। इसी तरह ग्राम पंचायत मिड़ते, एरमनार, दुपेली, तोयनार, पापनपाल एवं धनोरा में मुरूम सड़क के मांग को सहमति देते हुए जल्द पूर्ण कराने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सड़क के अलावा मिड़ते में सीसी लाईनिंग स्कूल में बाऊंड्रीवाल, जल-जीवन मिशन अर्न्तगत पानी की सप्लाई, एरमनार के स्कूलपारा में ट्रांसफार्मर लगाने, परधान पारा में सामुदायिक शौचालय, खेल मैदान मिडील स्कूल में अतिरिक्त कक्ष की स्वीकृति दी गई। ग्राम दुपेली में सीसी सड़क, शमसानघाट में शेड निर्माण, 4 साल से बंद पड़े स्कूल को शीघ्र खोलने सहित पीएमजीएस वाई अतंर्गत निर्मित सड़क मरम्मत करने के निर्देश दिए। तोयनार में हेल्थ सेन्टर में बाउन्डरीवाल, सोलर प्लेट का मरम्मत, स्ट्रीट लाईट, नवीन पंचायत भवन एवं खेल मैदान की स्वीकृति दी गई। विधायक श्री विक्रम मंडावी एवं कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने पापनपाल हायर सेकेण्डरी स्कूल के बच्चों के साथ व्हालीवॉल खेला और स्कूल के कक्षा नवमीं में अध्ययनरत बालिकाओं को सरस्वती सायकल योजनांतर्गत सायकल वितरण किया। विधायक श्री विक्रम मंडावी का ग्रामीणों ने आत्मीय स्वागत किया ग्रामीणों से भेंट मुलाकात कर उनकी मांगों और समस्याओं से अवगत होकर जल्द से जल्द उनके मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। इस दौरान बस्तर विकास प्राधिकरण एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बोधी ताती, उपाध्यक्ष श्री सोनू पोटाम , सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, सीईओ जनपद पंचायत श्री फागेश सिन्हा सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button