https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

भाजपा महिला मोर्चा ने सीएम सहित गृहमंत्री और शराब मंत्री का पुतला जलाया

कवर्धा । सुकमा जिले के एर्राबोर में संचालित कन्या आवासीय विद्यालय में 6 साल की छात्रा के रेप मामले को लेकर भाजपा महिला मोर्चा के बैनर तले राज्य के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री तथा आबकारी मंत्री का संयुक्त रुप से पुतला फूंका गया. भाजपाइयों का यह आरोप है कि राज्य सरकार महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रही है,यही वजह है कि प्रदेश के अधिकतर छात्रावास तथा गर्ल्स स्कूल व कॉलेज में ना तो कैमरे लगे हैं ना ही सुरक्षा की कोई व्यवस्था है. छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है. वही कार्यक्रम में महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष सतविंदर पाहुजा ने कहा कि घटना के 2 दिनों तक मामले को दबाने की कोशिश की गई. सरकार मामले को गंभीरता से समझते हुए कार्यवाही करें अन्यथा मातृशक्ति उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसके जिम्मेदार केवल और केवल सरकार होगी. उक्त कार्यक्रम में जिला भाजपा महामंत्री संतोष पटेल, नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडेय , सविता ठाकुर , ज्योति चंद्राकर, संतोषी जायसवाल, बैध कुमारी, अनीता धुर्वे, द्रोपदी मानिकपुरी, सरिता मानिकपुरी, रानी, चांदनी झारिया उमंग पांडे,अनिल साहू, योगेश महाजन, पंचराम कोशले, राकेश साहू, नीलकमल धावलकर, मुकेश सेन उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button