https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

हेलमेट नहीं तो पेट्राल नहीं

भिलाई । भिलाई बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों को आज से बीएसपी टाउनशिप के पंपों पर भी पेट्रोल नहीं दी गई। ट्रेफिक पुलिस की पहल पर टाउनशिप के दायरे में संचालित 11 निजी पेट्रोल पंपों पर भी इस नियम को लागू कर दिया गया है। महीने भर पहले दुर्ग जिले में पुलिस विभाग द्वारा संचालित तीन पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट दुपहिया और बिना सीट बेल्ट चारपहिया चलाने वालों को इंधन की आपूर्ति रोक दी गई है। ट्रेफिक पुलिस द्वारा आने वाले दिनों में अन्य क्षेत्र के निजी पेट्रोल पंप संचालकों को विश्वास में लेकर इस नियम का विस्तार किया जाएगा सड़क हादसों में होने वाली मौत के आंकड़ों को नियंत्रित करने दुर्ग पुलिस का प्रयास लगातार जारी है इसी कड़ी में आज से भिलाई टाउनशिप के सभी 11 निजी पेट्रोल पंपों पर एक साथ बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं देने के निर्णय को लागू कर दिया गया है इसके लिए ट्रेफिक पुलिस के अधिकारियों ने जनहित का हवाला देकर सभी निजी पेट्रोल पंप संचालकों से ऐसा करने का आग्रह किया था। नियम को लागू करने के पहले दिन ट्रेफिक डीएसपी सतीश ठाकुर अपनी टीम के साथ टाउनशिप के अलग-अलग पेट्रोल पंपों पर जाकर दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट तथा चारपहिया वाहन से आने वालों को सीट बेल्ट अपनाने के प्रति जागरूक करने में लगे रहे गौरतलब रहे कि सड़क दुघर्टना में मौत के ज्यादातर मामले में दुपहिया वाहन चालकों का हेलमेट को नजर अंदाज करना अहम कारण रहता आया है। ऐसे ही चारपहिया वाहन चालकों के द्वारा सीट बेल्ट अपनाने के प्रति अनदेखी से जानलेवा दुर्घटना होती रही है। इस बात को देखते हुए दुर्ग पुलिस का ट्रेफिक महकमा वाहन चालकों को हेलमेट और सीट बेल्ट अपनाने के लिए समय-समय पर अभियान चलाकर प्रेरित करता रहा है। बावजूद इसके शत प्रतिशत सफलता नहीं मिल पाने से अब बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के किसी भी वाहन चालकों को पेट्रोल व डीजल नहीं दिए जाने का नियम सख्ती से लागू करने के निर्णय को अमलीजामा पहनाया जा रहा है
मौत के आंकड़े में 10 प्रतिशत कमी – ठाकुर
ट्रेफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा संचालित तीन पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट और सीट बेल्ट वाले वाहन चालकों को पेट्रोल व डीजल नहीं दिए जाने का निर्णय लागू होने से सड़क दुघर्टना में होने वाली मौत के आंकड़े में पिछले साल के मुकाबले 10 प्रतिशत की कमी आई है। अब जब भिलाई टाउनशिप के 11 निजी पेट्रोल पंपों पर इस नियम को लागू करने का तालमेल बना है, तो आने वाले दिनों में इसका सकारात्मक परिणाम प्राप्त होगा उन्होंने कहा कि सभी दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनना चाहिए वहीं चारपहिया वाहन चालक सीट बेल्ट अपनाने में लापरवाही बरतने की भूल न करें। यह उनकी सुरक्षा से जुड़ा है। ट्रेफिक पुलिस की टीम लगातार हेलमेट और सीट बेल्ट को लेकर वाहन चालकों को जागरूक कर रही है। इसके लिए चालानी कार्रवाई भी किया जा रहा है आने वाले दिनों में शहर के अन्य निजी पेट्रोल पंप संचालकों से बात कर इस नियम को लागू कराया जाएगा

Related Articles

Back to top button