https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

ग्राम खोपली के होनहार विद्यार्थी खुशी गजेंद्र और सोहन यादव का सम्मान

उतई । ग्राम के होनहार विद्यार्थी ने अभावों और अपनी लगन से पढ़ाईकर छग बोर्ड परीक्षा 12 वी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसमे कु खुशी गजेंद्र कॉमर्स में 91.8त्न सोहन यादव गणित में 90.8त्न लाकर अपने माता पिता विद्यालय और गांव का नाम रोशन किया ऐसे प्रतिभा धनी से कायल होकर ग्रामीणजन बच्चो को प्रोत्साहित करते हुए सम्मान किया ताकि आने वाले बच्चो का मार्ग दर्शन होवे जिसमे गांव के प्रबुद्ध नागरिक श्री युवराज साहू द्वारा 5000 रुपए प्रत्येक को शिक्षा विद श्री दिनेश बघेल व्याख्याता द्वारा 5000 रुपए प्रत्येक को श्री देवेन्द्र बंछोर व्याख्याता सिरसकला द्वारा प्रत्येक को 2500 रुपए श्री शुभम वर्मा उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा द्वारा प्रत्येक को 2500 रुपए तथा श्री प्रकाश नारायण बघेल व्याख्याता सिरसाकला द्वारा प्रत्येक बच्चे को 1000 रुपए प्रदान किया और आगे पढऩे में सहयोग रहे आनेवाले दिनों में बच्चे सीख लेकर भविष्य सुंदर बनाए इस सम्मान समारोह में राज्यपाल पुरुष्कार से सम्मानित शिक्षक श्री श्रवण कुमार यादव नेवई , रमेश कुमार बारले व्याख्याता, गोरे लाल साहू व्याख्याता, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री फत्तेलाल वर्मा सरपंच श्रीमती मंजू वर्मा,स्रह्म् चेलाराम साहू पुरेंद्र वर्मा बच्चे के माता पिता चेलाराम यादव राजकुमार गजेंद्र सुरुचि गजेंद्र गंगा गजेंद्र राजू साहू ग्राम पंचायत के सचिव श्री पुराणिक साहू पंकज भारती चुम्मन चंद्राकर और पंचगण गोव के गणमान्य नागरिक और सभी ग्रामीणजन अधिक संख्या में उपस्थित होकर बच्चो को उत्साहवर्धन किया और उज्जवल भविष्य की बहुत बहुत बधाई देते हुए शुकमाना दिए ।

Related Articles

Back to top button