बाबा दरबार धनोरा में ज्योति विसर्जन कलश यात्रा निकाली
उतई । बाबा दरबार पावन धाम धनोरा दुर्ग में चैत्र नवरात्रि पर्व पर बुधवार को शाम 4 बजे दरबार से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं अपने सर पर कलश रखकर पैदल निकले सभी माता एक ही कलर के साड़ी में रहे जो कि बजरंग पारा बाजार चौक मेन गली होते शितला पारा होते गली भ्रमण करते रहे एवं भक्तों ने माता रानी के जयकारे लगाते हुए साथ चलते रहे एवं जगह जगह ज्योति कलश शोभायात्रा का पुजा पाठ करते रहे आगे आगे गुलाब साहू जी एवं हेमंत तेली जस गायक के द्वारा माता सेवा गाते हुए चल रहे थे बड़ी संख्या में देवता झुपते साथ साथ चलते रहे आगे आगे गज्जू रायपुरिया हांथ में खप्पर लिए चल रहे थे विसजर्न शोभा यात्रा देखने लिए पुरे गांव उमड़ पड़े एवं दुर दुर से भी भक्त लोग इस ज्योति कलश शोभायात्रा में शामिल होने पहुंचे थे शितला तालाब में ज्योति विसर्जन किया गया फिर ज्योति दरबार पहुंचे जहां पर शोभायात्रा समाप्त किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुरा नौ दिन तक अपने सेवा दे रहे थे नंद पंडा राजू यादव विनोद साहू गज्जू रायपुरिया बबलू साहू जीवराखन ठेकेदार भोलू साहू चीन्टू साहू दिनेश साहू ओमकार साहू बाबू लाल साहू योगेश साहू डॉ धनेशवर एमलाल देवांगन दिनेश यादव रोशन साहू सुनील कहार मुनना गंधर्व मारियल साहू टीकम गुमान साहू कुंभकरण पटेल वासुदेव सपरे उपसरपंच मनोज पटेल कुंज लाल साहू सुंदर सपरे श्रीमती बबीता साहू ललीता यादव सुनीता साहू नीरा साहू लक्ष्मी साहू देवश्री देवकी साहू हितेश पटेल कौशिलया सेन दुर्गा साहू दशरी बाई पटेल टीकेशवरी साहू कु डिम्पल साहू कु पुजा साहू कु वेदू साहू कु सुरुचि छोटी कु नेहा आदि भक्तों ने विशेष सहयोग दिया यह जानकारी दरबार प्रति निधि चंद्र कांत कोसरे एवं कुंज लाल साहू जी ने दी ।