https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

मधुमक्खियों को भगाने विभाग लेंगे देहाती एक्सपर्ट की मदद

पत्थलगांव । मधुमक्खियों को उनके ठिकाने से भगाने के लिए शासकीय विभाग ने कमर कस ली है। विभाग प्रमुख अब देहाती एक्सपर्ट की मदद लेकर मधुमक्खियों के छत्ते गिराने की पहल शुरू करेंगे। वनविभाग के डी.एफ.ओ जितेन्द्र उपाध्याय ने विडियों कांफ्रेसिंग के जरिये सभी शासकीय विभाग प्रमुख अधिकारीयों की बैठक लेकर उन्हे मधुमक्खी के छत्तो वाली जगहो को चिन्हांकित करने एवं कापू के देहाती एक्सपर्ट की मदद लेकर रिहायसी ईलाको से मधुमक्खियों को खदेडने की तैयारी मे जुट गया है। डी.एफ.ओ जितेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही उनके द्वारा जिले के तमाम शासकीय विभाग प्रमुख अधिकारियों से बात कर उन्हे अपने क्षेत्र के साथ-साथ विभागीय दायरे के अंतर्गत आने वाली ऐसी जगहो को चिन्हांकित करने की बात कही है,जहा मधुमक्खियों ने अपना घर बनाया हुआ है। उन्होने बताया कि विभाग प्रमुख अपनी जगहो को चिन्हांकित करने के बाद देहाती एक्सपर्ट की मदद से स्वयं के खर्च मे मधुमक्खियों के छत्तो को रिहायसी ईलाको से गिराने का काम करेंगे। उनका कहना था कि इसके लिए दिन एवं समय निर्धारित करने की बात कही गयी है। उन्होने बताया कि विभाग प्रमुख अधिकारी वनविभाग से समन्वय बनाकर मधुमक्खियों के छत्ते हटाने के लिए समय एवं दिन का निर्धारण करने के बाद एक्सपर्ट को उस जगह पर बुलाकर छत्तो को हटाने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होने बताया कि मधुमक्खियां वन सरंक्षित प्राणी के दायरे मे नही आती,जिसके कारण उन्हे उनके घर से हटाने या बाहर निकालने के लिए कोई अलग से निर्देश प्राप्त नही है,परंतु जिले मे लगातार मधुमक्खियों के बढते हमले को देखने के बाद वनविभाग ने शासकीय विभाग प्रमुख अधिकारीयों से एक्सपर्ट की मदद लेकर अपने दायरे के छत्ते हटाने की अपिल की गयी है।।
निजी सेक्टर स्वयं हटायेंगे छत्ते-:डी.एफ.ओ जितेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि वनविभाग या अन्य कोई भी शासकीय विभाग किसी भी निजी सेक्टर मे मधुमक्खियों द्वारा बनाये गये छत्तो को हटाने का काम नही करेगा। उनका कहना था कि ऐसी जगहो का चिन्हांकन करने के बाद नगर पंचायत या नगरीय प्रशासन निजी सेक्टर के संचालक को छत्ते हटाने के निर्देश देंगे। उन्होने बताया कि ऐसे निजी सेक्टर के संचालक जिनके प्रतिष्ठानो मे मधुमक्खियों ने अपना घर बना रखा है वे स्वयं के खर्च पर एक्सपर्ट की मदद से छत्ते हटाने का काम करेंगे। उसके लिए उन्हे शहरी प्रशासन से समन्वय बनाकर दिन एवं समय दोनो पूर्व मे निर्धारण करना पडेगा।।

Related Articles

Back to top button