https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

कलेक्टर एवं एसपी ने किया कुटरु एवं बेदरे का दौरा

बीजापुर । कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वाष्णैर्य ने भैरमगढ़ ब्लॉक के संवेदनशील क्षेत्र कुटरु एवं बेदरे सहित आस-पास के क्षेत्रों का दौरा कर सड़क पुल-पुलिया एवं निर्माण कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान इंद्रावती नदी पर निर्माणाधीन उच्च स्तर पुल का अवलोकन करते हुए पिलर के निर्माण कार्य में गति लाने, मजदूरों की संख्या बढ़ाने एवं उन्नत किस्म के अच्छे मशीनों का उपयोग करने के निर्देश दिए। वहीं नदी किनारे की मिट्टी का उपयोग करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश दिया गया कि निर्माण कार्यों में नदी किनारे की मिट्टी का उपयोग न करे। कुटरु से बेदरे के बीच सड़क की स्थिति को देख जहां-जहां सड़क कटा हुआ वहां तत्काल कांक्रीटकरण करने निर्देश दिए। बेदरे से मज्जीमेंड्री कुंगलेर तक निर्माणाधीन सड़क पीएमजीएसवाई द्वारा बनाया जा रहा है। उसका अवलोकन करते हुए गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा। किसी भी परिस्थिति में गुणवत्ताविहीन निर्माण न हो इसके लिए सख्त निर्देश दिए। 

Related Articles

Back to top button