https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

कबाड़ी सहित दो आरोपी गिरफ्तार, ट्रक जब्त

भाटापारा । रेल सुरक्षा बल भाटापारा व गुप्तचर शाखा रायपुर व पुलिस टीम ने रेल संपत्ति व अन्य कबाड खरीदने वाले के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो लोगो को पकडा उप निरीक्षक सी.एस.मिश्रा रेसुब पोस्ट भाटापारा मातहत आरक्षक टी.राय के साथ थाना हिर्री पहुंचे। जहाँ पुलिस टीम की मदद से पेण्ड्रीडीह बाईपास चौक स्थित एम.के.ट्रेडर्स नामक कबाड़ दुकान के संचालक मुस्तकीम खान व ड्राइवर से पूछताछ की गई मुस्तकीम खान के दुकान पर दबिश दी दुकान मेे एक नग रेलवे का एसईजे एंगल मिला उक्त एसईजे एंगल को अपने कब्जे में रखने हेतु वैध प्राधिकार पत्र दिखाने के लिए मांग करने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज नही होना बताया और बताया की उसने इसे किसी चलते फिरते कबाड़ी से लगभग 10 दिन पहले खरीदा होगा लेकिन उसके बारे मे उसे याद नही है तथा भविष्य में भी उस व्यक्ति के बारे में नही बता सकता है। फिर उससे पुर्व में खरीदे गये अन्य रेलवे संपत्ति के बारे में पुछताछ करने पर उसने बताया की उसने रेलवे का कुछ और माल ट्रक में लोड करके भेज दिया है जिसे उस ट्रक के ड्रायवर द्वारा कहीं खड़ा कर रखा है। तब उसके कबाड़ दुकान में लगे कैमरे को चेक किया गया किन्तु उसमें इस बारे में किसी प्रकार का सबुत नही मिला। आगे पुछताछ करने पर उसके द्वारा रेलवे की संपत्ती को खरीदकर अवैध रूप से अपने कब्जे में रखने का अपराध स्वीकार किया।
ट्रक ड्रायवर से पुछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता मो. पिरू शेख वल्द मो. ए.आर.शेख उम्र 41 वर्ष निवासी- वार्ड नंबर 15 खांडोबा पारा रतनपुर कोटा बिलासपुर बताया। उससे ट्रक के बारे में पुछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उसने अपने ट्रक को आज लोड कर यहॉ से हटा कर कुछ दुर चौक के आगे खड़ा कर रखा है। उसकी निशानदेही पर पेण्ड्रीडीह बाईपास चौक के आगे रायपुर की ओर एक ट्रक क्रमांक सीजी12 सी-0878 को खड़ा होना पाया। जिसे मो. पिरू शेख द्वारा बताया गया कि यह ट्रक उसका है इसमें ही उसके द्वारा एम.के.टेडर्स से कबाड़ लोड कर उक्त स्थल पर राजहंस था जिसे उसके द्वारा ट्रक स्वयं ट्रक चेक करवाने पर सामने से नीचे की ओर कबाड़ के नीचे 1 नग लगभग 1.5 मीटर रेल लाईन व 6 नग रेलवे का फिस प्लेट दिखाई दिया। ट्रक पुरी तरह से अन्य प्रकार के कबाड़ से भरा हुआ था इसलिए रोड पर खाली करना संभव नही था। ट्रक के ड्रायवर मो पिरू शेख से उक्त रेल संपत्ति को अपने कब्जे में रखने के संबंध में वैध प्राधिकार की मांग करने पर वैध प्राधिकार पत्र दिखाने में असमर्थ रहा और बताया की भविष्य में भी वह इस संबंध में किसी भी प्रकार का वैध प्राधिकार नही दिखा सकता है। तब आरोपी का स्वीकारोक्ती कथन दर्ज किया गया व उसके कब्जे से 1 नग लगभग 1.5 मीटर रेल लाईन व 6 नग रेलवे का फिस प्लेट व अन्य कबाड़ लगभग 10 टन को ट्रक जप्त किया गया आरपी(युपी) एक्ट की धारा 3(ए) के अपराध में इसी एक्ट की धारा 6 के अनुसार गिरफ्तार कर जप्त संपत्ति सहित रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट भाटापारा लाया गया एवं आरोपी के विरूद्ध धारा 3(ड्ड) क्रक्क(ह्वश्च) ्रष्टञ्ज के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। जप्तशुदा रेल सम्पत्ति 1 नग एस.ई.जे एंगल, 01 नग लगभग 1.5 मीटर रेलवे लाईन व 6 नग फिस प्लेट की अनुमानित कीमत रू. 6700/-रू (. छ: हजार सात सौ रूपये मात्र) है।

Related Articles

Back to top button