https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

भाजपा के स्थापना दिवस पर वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान

डोंगरगढ़ । प्रदेश भारतीय जनता पार्टी एवं जिला भारती जनता पार्टी के निर्देश अनुसार स्थापना दिवस को जोर-जोर से मनाने का कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया इसी क्रम में डोंगरगढ़ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आज दिनांक 6 अप्रेल दिन शनिवार को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस के अवसर पर संथापक सदस्य भाजपा वरिष्ठ नेता प्रदीप बाघ,हरविंदर सिंह मंगे वरिष्ठ भाजपा नेता के निजी कार्यालय मे हमारे पितृ पुरुष श्यामाप्रासाद मुखर्जी और प.दीनदयाल उपाध्याय और भारत माता के तेल चित्र पर पवन मेश्राम तुलसी मिश्रा, संतोष राव महामंत्री, नेता प्रतिपक्ष अमित छाबड़ा, जिला किसान मोर्चा उपाध्यक्ष विजेंद्र सिंह ठाकुर महेंद् अग्रवाल,प्रकाश बिंदल,परविंदर सिंह मोंटी,वीरेंद्र सोनी,राम कुमार, मोहन कोटले,रघुनाथ गजेंद्र, ललित शर्मा, शिवा यादव, श्यामसुंदर नरेडी, बलविन्दर विक्की, गिरीश साहू, सावन टेम्बूरकर, मीना यादव, शुभम परिहार, ऋषभ डक्हा, गीता मानिकपुरी, शुशिला साहु, सुरेश मरकाम, अजय शर्मा सहित अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओ ने फूल माला पहना कर स्थापना दिवस मनाया इसके बाद डोंगरगढ़ शहर को संगठित करने वाले भारतीय जनता पार्टी से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने वाले छोटे बड़ों को साथ लेकर चलने वाले भाजपा के संस्थापक सदस्य प्रदीप बाघ एवं हरविंदर सिंह मंगे का शाल श्री फल भेंट कर दलित नेता पवन मेश्राम नेता प्रतिपक्ष अमित छाबड़ा शहर महामंत्री संतोष राव प्रिंस कक्कड़ ने साथियों सहित स्वागत किया इसके पश्चात वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र अग्रवाल एवं तुलसी मिश्रा का महेंद्र अग्रवाल जी के ऑफिस मे शाल श्रीफल से स्वागत किया एवं संस्थापक सदस्य वरिष्ठ भाजपा नेता धनीराम तराने, कैलाश तिवारी, वीरेंद्र जैन, रविंद्र पाल सींग सीटे का भी उनके निवास जा कर शाल श्रीफल से स्वागत किया गया एवं उनके द्वारा पार्टी को दिए गए समय व संघर्ष के समय को याद किया गया इसके उपरांत स्थापना दिवस के अवसर पर ग्राम बछेरा भाठा के वृद्धा आश्रम एवं छात्रावास मे सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा फल एवं मिठाई का वितरण कर स्थापना दिवस की खुशियों को साझा किया गया उक्त जानकारी डोंगरगढ़ शहर महामंत्री संतोष राव ने प्रेस को दी।

Related Articles

Back to top button