https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

ऑनलाइन सट्टा के मामले में 6 लोग गिरफ्तार

भिलार्ई। भिलाई झारखण्ड में चल रहे आनलाइन सट्टा का संचालन करने वालों 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 03 नग लैपटाप, 17 नग मोबाईल, 02 नग पोर्टेबल वाई-फाई राऊटर, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, चेकबुक, पासबुक एवं अन्य दस्तावेज बरामद किया गया है। पुलिस के हाथ लगे बैंक खातों एवं मोबाइल नंबरों की जाचं की जा रही है। जल्द और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है सेक्टर-6 स्थित पुलिस कंट्रोल रुम में पत्रवार्ता में दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने खुलासा करते हुए बताया कि चौपारण थाना हजारीबाग झारखण्ड में भिलाई के व्यक्तियों द्वारा आन-लाइन सट्टा ऐप के संचालन की सूचना मिली। उक्त सूचना मिलने पर एण्टी क्राइम एण्ड सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा एवं थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक याकूब मेमन के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर चौपारण थाना हजारीबाग झारखण्ड में ऑन लाइन सट्टा ऐप का संचालन प्रकाश सिंह एवं अन्य साथियों द्वारा करते हुए 6 आरोपियों को पकड़ा गया। उक्त आरोपियों के कब्जे से 3 नग ल्पटाप, 17 नग मोबाइल, 2 नग पोर्टेबल वाई-फाई राउटर, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, चेकबुक, पासबुक एवं दस्तावेज जब्त की है। इस कार्रवाई में एण्टी क्राइम एवं सायबर यूनिट से सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर.शिव तिवारी, चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक जगजीत सिंह, रिंकू सोनी, बालमुकुंद साहू, अभय राय, विक्रान्त कुमार एवं थाना जामुल से सउनि इमानवेल खलखो शामिल थे। पत्रवार्ता में शहर एएसपी संजय ध्रुव,उप पुलिस अधीक्षक, (सायबर) प्रभात कुमार छावनी सीएसपी आशीष बंछोर,उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) राजीव शर्मा उपस्थित थे इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार- प्रकाश सिंह(30 वर्ष ) निवासी हाऊसिंग बोर्ड दादर चरोदा,आनंद सिंह (27 वर्ष ) निवासी हाऊसिंग बोर्ड दादर चरोदा, रिशू सिंह (25 वर्ष ) निवासी हाऊसिंग बोर्ड दादर चरोदा, नीतेश कुमार (26 वर्ष ) निवासी संग्राम चौक केम्प 01,आकाश महानंद (21 वर्ष ) निवासी मॉडल टाउन इन्द्रा नगर और रवि उर्फ गोलू तांडी( 29 वर्ष) निवासी मॉडल टाऊन इन्द्रा नगर है।

Related Articles

Back to top button