https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

बालक आश्रम कड़ेनार व माझीपारा स्कूल में संयुक्त रूप से मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

बीजापुर । बीजापुर शिक्षा के नए सत्र के साथ पूरे जिले में शाला प्रवेश उत्सव धूम धाम से मनाया गया । बीजापुर विकास खंड के बालक आश्रम कड़ेनार एवं मांझीपारा स्कूल में संयुक्त रूप से शाला प्रवेश उत्सव मनाकर नव प्रवेशी व शाला त्यागी बच्चो का तिलक लगाकर स्वागत के बाद मुंह मीठा कराकर प्रवेश कराया गया । शाला प्रवेश के दिन आठ नव प्रवेशी व एक शाला त्यागी ने प्रवेश लिया । इस अवसर पर बच्चो को गणवेश एवं पुस्तको का भी वितरण भी किया गया । शाला प्रवेश उत्सव के बाद न्योता भोज का आयोजन किया गया जिसमे सभी ने सामूहिक रूप से सामिल होकर भोजन ग्रहण किया ।इस अवसर पर प्रधान अध्यापक रामचंद्रम लाटकर , आश्रम अधीक्षक कोशल चेन्नूर , श्रीमति सुनीता हाई,श्रीमती पूनम चौहान,श्रीमती तहमीना खान,श्रीमती यामिनी बंजारे ,श्रीमती भामिनी झाड़े, गनेंद्र भारिया , शशि कोशिक, दीपिका जुर्री,रमेश कवर सहित पालक गण, व ग्रामीण उपस्थि रहे ।

Related Articles

Back to top button