https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

हत्या के मामले में पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार

भिलाई । भिलाई नेवई थाना क्षेत्र प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने वाली पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस ने घटना के साढ़े तीन महीने बाद गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने टेलीफोन के वायर से युवक की गला घोंटकर हत्या की थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ हत्या की धारा के तहत प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू की थी और साक्ष्य मिलने पर दोनों को गिरफ्तार किया पूछताछ में आरोपितों ने हत्या करने की बात स्वीकार की है दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि 13 दिसंबर 2023 को रिसाली सेक्टर निवासी मेवाराम साहू ने पुलिस को जानकारी दी थी कि उसके बेटे लोमेंद्र साहू (32) की मौत हो गई और उसकी लाश बिस्तर पर पड़ी हुई है नेवई थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और मामले की जांच शुरू की शव के पोस्टमार्टम में पता चला कि लोमेंद्र की गला घोंटकर हत्या की गई है पुलिस को मृतक लोमेंद्र की पत्नी संगीता साहू पर संदेह हुआ तो उसके काल डिटेल निकाले। इसमें पता चला कि उसकी ग्राम खोपली निवासी सुनील कुमार डहरिया से बात होती रही है। जिस रात लोमेंद्र की मौत हुई थी, उस रात भी दोनों के बीच बात हुई थी संदेह पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि पूर्व में संगीता बीएसपी के आफिस में कंप्यूटर आपरेटर का काम करती थी।
सुनील भी उसे आफिस में वाहन चालक का काम करता था इस दौरान ही दोनों की पहचान हुई थी और प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था काम छोडऩे के बाद भी संगीता और सुनील के बीच अवैध संबंध बना ही रहा संगीता ने सुनील को बताया था कि पति लोमेंद्र साहू शराब पीने का आदी है और नशे में उसे रोजाना मारता-पीटता है इसके बाद दोनों ने मिलकर लोमेंद्र साहू की हत्या की योजना बनाई थी।

Related Articles

Back to top button