https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

दो मकानों में चोरी के आरोप में पांच पकड़ गए

भिलाई । भिलाई सुपेला थाना क्षेत्र नेहरू नगर के दो मकानों में क चोरी करने वाले तीन अपचारी समेत पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपितों से सोने-चांदी के आभूषण और जले हुए कापर केबल का तांबा जब्त किया गया है, जिसकी कुल कीमत दो लाख पांच हजार रुपये आकी गई है आरोपितों के खिलाफ चोरी की धारा के तहत कार्रवाई की गई है सुपेला टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि शिकायतकर्ता स्मिता ठाकुर ने पुलिस से शिकायत की थी कि उसके नेहरू नगर स्थित मकान में डॉ नितेश नामदेव किराये पर रहते हैं वे एक सप्ताह के लिए बाहर गए हैं। किरायेदार डॉ नितेश के मकान में 27 से 29 मार्च के बीच किसी अज्ञात आरोपित ने चोरी कर ली है। आरोपित ने घर का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण को चोरी कर लिया है इस शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी कर आरोपित की पतासाजी शुरू की थी इसी तरह से नेहरू नगर पश्चिम निवासी संजय अग्रवाल ने शिकायत की थी कि 25 मार्च की रात को उनके घर की बाउंड्रीवाल के अंदर रखे बिजली केबल तार बंडल को अज्ञात आरोपित ने चोरी कर लिया है। इस मामले में भी पुलिस ने प्राथमिकी की थी। दोनों मामलों की जांच के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर अटल आवास नेहरू नगर निवासी दुर्गा साहू (47) को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने एक नाबालिग साथी के साथ मिलकर नेहरू नगर पूर्व स्थित मकान के कूलर के वेंटिलेशन से घुसकर सोने चांदी के जेवर चोरी करने की बात स्वीकार की आरोपितों के पास से चोरी का जेवर बरामद किया गया जिसकी कीमत एक लाख 88 हजार रुपये आकी गई है दूसरे मामले में पुलिस ने अटल आवास नेहरू नगर निवासी मनीष बैरागी (18) को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपने दो अपचारी साथियों के साथ मिलकर नेहरू नगर पश्चिम के एक मकान के बाउंड्रीवाल में घुसकर तांबे कां तार चोरी करने की बात स्वीकार की आरोपितों के पास से 17 किलो तांबा जब्त किया गया जिसकी कीमत 17 हजार रुपये आकी गई है

Related Articles

Back to top button