https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

30 लाख के गांजा के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

भिलाई । भिलाई मिनी ट्रक में भरे कोयले के बोरों के बीच छिपाकर ले जा रहे 30 लाख रुपए के गांजे को एसीसीयू व जामुल पुलिस पकड़कर तीन अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है गिरोह का सरगना पिछले 1 वर्ष से गांजा सप्लाई करता था इस बीच मिनी व चार अन्य गाडिय़ों को गांजा बेचकर खरीद चुका है पुलिस ने सभी वाहन को जब्त कर कार्रवाई की है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम ) रिचा मिश्रा व एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि शहर के प्रवेश के रास्तों पर चेकिंग प्वाइन्ट लगा कर लगातार चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान वाहन चेकिंग के समय जामुल थाना क्षेत्रान्तर्गत बोगदा पुल के पास नंदिनी की ओर से आती हुई टाटा मिनी ट्रक क्रमांक सीजी-07-सीएम-2874 को रोकने का प्रयास किया गया। वाहन का चालक वाहन को भगाने का प्रयास किया तो उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया वाहन में चालक सहित 02 अन्य व्यक्ति बैठे हुए मिले पूछताछ करने पर अपना नाम घासीदास नगर निवासी दिनेश डहरिया उर्फ सोनू डहरिया (22 वर्ष), शिव कुमार टण्डन (23 वर्ष) एवं खिलावन यादव (22 वर्ष) होना बताया वाहन की तलाशी लेने पर मिनी ट्रक में भरे कोयले के बोरों के बीच छिपा कर रखा गया काले रंग के 05 प्लास्टिक के बोरों में करीब 150 पैकेट गांजा वजनी तकरीबन 150 कि.ग्रा. भरा हुआ मिला। मौके पर ही कार्रवाई करते हुए आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 150 कि.ग्रा. मादक पदार्थ गांजा एवं टाटा मिनी ट्रक क्रमांक सीजी-07-सीएम-2874 जब्त किया ।
मेटाडोर से ओडिशा से गांजा लेकर आते थे आरोपी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम ) रीचा मिश्रा ने बताया कि पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा ओडि़शा से गांजा मेटाडोर के माध्यम से अलग-अलग रास्तों से लाकर अपने अन्य चार पहिया वाहनों से परिवहन कर विक्री करना बताये। साथ ही गांजा के कारोबार से धन अर्जित कर अन्य वाहन महिन्द्रा पिकअप क्रमांक सीजी-07-सीके-8551, सीजी-07-सीजे- 8751, स्कोडा कार क्रमांक सीजी-07- एमबी-2167, महिन्द्रा एसयुवी 500 क्रमांक सीजी-13-यूसी-7111 को खरीद कर गांजा परिवहन में उपयोग में लाते थे। गाडिय़ों को घासीदास नगर में अपने घर के पास खड़ी कर के रखना बताया। इस प्रकार आरोपियों के कब्जे से गांजा एवं वाहन सहित करीब 60 लाख रुपए जब्त किया है उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर. सगीर खान, प्रदीप सिंह चन्द्रशेखर बंजीर, आरक्षक भावेश पटेल, रिन्कू सोनी, पकंज चतुर्वेदी, जी. रवि, राकेश अन्ना, गुनित कुमार, राकेश चौधरी, अजय गहलोत, शौकत अली, सनत भारती, विक्रांत यदु एवं थाना जामुल से प्र.आर. रविन्द्र बंजारे, चैतमान गुरूंग, बालेन्द्र द्विवेदी, राधेलाल, तीरथ बंजारे, संजय मनहर की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

Related Articles

Back to top button