चिखली हाईस्कूल में न्योता भोज का आयोजन
फिंगेश्वर । शासकीय हाई स्कूल चिखली में न्योता भोज का आयोजन किया गया. यह छत्तीसगढ़ शासन की स्कूल शिक्षा में संचालित एक महती योजना है. हाई स्कूल चिखली में आरटीओ अधिकारी रविंद्र ठाकुर के सुपुत्र अद्विक के जन्म दिवस पर आयोजित किया गया था जिसमें शाला परिवार के लगभग 60 से 65 छात्र-छात्राओं के साथ स्थानीय शिक्षक गण ठाकुर परिवार के सदस्य उपस्थित हुए न्योता भोज के अवसर पर आरटीओ अधिकारी रविंद्र ठाकुर ने इस योजना की बहुत तारीफ की और भविष्य में इस प्रकार के आयोजन में अपनी सहभागिता देते रहने की बात कही शाला के प्राचार्य बी के हिरवानी ने शासन कि इस योजना की बहुत तारीफ की और कहा इससे आपसी भाईचारे और जनप्रतिनिधियों से छात्र-छात्राओं को सबन्ध एवं पहचान होती है शाला के छात्र-छात्राओं ने इस आयोजन से बड़ी खुश नजर आए और इस भोज का आनंद भी उठाएं इस अवसर पर शाला परिवार से सुरेश ध्रुव ,ज्ञानेंद्र शर्मा, ओमेश्वरी वर्मा, विजय लक्ष्मी भगत, दल प्रसाद साहू, ओम प्रकाश साहू, गिरजा ध्रुव एवं ग्राम वासियों में महिला स्व समूह से महिलाओं ने अपनी सहभागिता दी न्योता भोज में उपस्थित महिला समूह ने अपनी तरह का यह एक अलग आयोजन है इस प्रकार का आयोजन भविष्य में होता रहना चाहिए जिससे ग्रामीणों को बच्चों के साथ मधुर संबंध स्थापित करने में आसानी होगी छत्तीसगढ़ शासन की योजना है जिससे बच्चों को एक पौष्टिक आहार एवं ग्रामीण और अपने आसपास के प्रतिनिधियों के साथ संबंध स्थापित करने में बहुत ही आसानी से सुविधा होती है इस आयोजन पर शाला परिवार को न्योता भोज के लिए मनोज यादव ने बहुत-बहुत बधाई एवं अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।