https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

मांगे पूरी नहीं की तो होगा उग्र आंदोलन: नवल राठिया

खरसिया। छाल खदान में एसईसीएल के द्वारा नियोजित ठेका कंपनी के द्वारा स्थानीय लोगों को रोजगार नही दे कर और बाहर से मजदूर ड्राइवर बुला कर भर्ती करने एवं पावर कमेटी के डर से भुगतान न करने व स्थानीयों के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है। जिसके विरोध में युवा क्रान्ति सेना छाल के संचालक व वनांचल मजदूर बघवा संघ के अध्यक्ष नवल राठिया ने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ी युवाओ को रोजगार न देकर बिहार झारखंड से ड्राइवर बुला कर नौसिखियों को ड्यूटी दे दिया जा रहा। जबकि हमारे छत्तीसगढ़ में अनुभवी ड्राइवरों व मजदूरों की कमी नही। मगर कम्पनी द्वारा किया गया यह कृत्य उनको महंगा पड़ेगा। स्थानीय जाग चुके हैं यदि कंपनी में हमारी मांगों को अप्रैल माह से लागू नही किया गया तो हम उग्र आंदोलन करने बाध्य होंगे और चाहे जेल जाना पड़े लड़ाई आखरी दम तक लड़ेंगे। इसीलिए आज दिनांक 27 मार्च को छाल क्षेत्र के भु-विस्थापितों के साथ युवा क्रान्ति सेना छाल के वनांचल मजदूर बघवा संघ व्ही.एम.बी.एस. ने एसईसीएल उपक्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन सौपा है। जहां प्रबंधन के पर्सनल मैनेजर श्री जांगड़े ने कहा की 3 मार्च को आप सभी और कम्पनी का बैठक कराया जाएगा जिसमे ये सभी बातें रखी जायेगी। आदिवासी नेता नवल राठिया ने बताया यदि जल्द ही हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो हम युवा क्रान्ति सेना एवं वनांचल मजदूर बघवा संघ व क्षेत्रवासियों के साथ मिल कर एसईसीएल एवं ठेका कम्पनी के विरुद्ध अनिश्चितकालीन काम रोको आंदोलन करेंगे।

Related Articles

Back to top button