केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बीमा कर्मचारी निकालेंगे रैली
पत्थलगांव । बिलासपुर डिवीजन के इंश्योरेंस एम्पलाईज एसोसियेशन द्वारा 10 मार्च से लेकर 11 मार्च तक शहर मे अपना 11वां वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है,जिसमे बतौर मुख्य अतिथी ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाईज एसोसियेशन के महासचिव श्रीकांत मिश्रा यहा आ रहे है। उसके अलावा विशिष्ट अतिथी के रूप मे धर्मराज महापात्र एवं सुरेन्द्र शर्मा भी मौजुद रहेंगे। आयोजक शाखा ईकाई पत्थलगांव के अध्यक्ष विजय पटवा ने बताया कि यह अधिवेशन बिलासपुर डिवीजन के इंश्योरेंस एम्पलाईज एसोसियेशन मे कार्यरत समस्त सदस्यों के लिए आयोजित किया गया है,जिसमे उनके अधिकार एवं अधिकारो के हनन के संबंध मे चर्चा के साथ कार्यवाही की रूपरेखा बनायी जायेगी। उन्होने बताया कि वर्तमान मे केन्द्र सरकार द्वारा बीमा कंपनीयों का निजीकरण किया जा रहा है। साथ ही एल.आई.सी के आई.पी.ओ,श्रम कानूनो का संहिताकरण,केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियां,बढती महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ विशाल जनरैली का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि जनरैली 10 मार्च दिन रविवार को सुबह 10.30 बजे भाटिया लॉन सरस्वती शिशु मंदिर रोड से निकाली जायेगी,जिसमे केन्द्र सरकार द्वारा बीमा कंपनीयों का निजीकरण के अलावा अन्य मांगे रैली के माध्यम से बुलंद की जायेगी। उनका कहना था कि केन्द्र सरकार द्वारा जिस प्रकार बीमा कंपनीयों का निजीकरण किया जा रहा है,उससे इस क्षेत्र मे काम करने वाले लाखो लोगो के सामने बेरोजगारी का संकट छा जायेगा। उनका कहना था कि बीमा कंपनीयों का निजीकरण होने से जो जीवन के बाद के लिए अपनी मेहनत की कमायी इंश्योरेंस कंपनी मे जमा कराती है,वह पैसा शेयर बाजार मे विलोपित कर दिया जायेगा,जिससे आदिवासी अंचल के लाखो लोगो की कमाई शेयर मार्केट मे लगकर उनके रूपये पूरी तरह बर्बाद हो जायेंगे।।