https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

जन चौपाल में दिए आवेदन का हुआ तत्काल निराकरण, नगर वासियों को मिली राहत

जन चौपाल में दिए आवेदन का हुआ तत्काल निराकरण, नगर वासियों को मिली राहत

गरियाबन्द… कल जन चौपाल के आयोजन के औसर पर गरियाबंद नगर पालिका के पार्षद वंश गोपाल सिन्हा ने एक आवेदन देते हुए कहा था कि छुरा गरियाबंद मार्ग में भीड़ बहुत होता है और 8 और 10 चाको के वाहनों का लगातार आवागमन बना रहता है इस पर रोक लगाया जाए किसी दिन बड़ी घटना घट सकती है जिस पर अप्रिय स्थिति बन सकती है इसलिए विशेष ध्यान देकर पूर्व की भांति इस मार्ग पर बड़ी गाड़ियों के चालान पर रोक लगाया जाए पूर्व में नगर पालिका एवं पुलिस प्रशासन ने निर्णय लिया था कि इन मार्गों पर 8 और 10 चको के वाहन नहीं चलेंगे इसके बाद भी यह यथावत जारी है जिसे लेकर सड़क के दोनों और के व्यवसायी भी काफी परेशान हैं और वहां रहने वाले लोग भी बहुत परेशान हैं जहां धूल से परेशानी हो रही है वहीं घर के बच्चे बाहर निकलते हैं या विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्र में खरीदी करने निकलते हैं तो इससे बडे वाहनों से कभी भी घटना घट सकती है अधिकारी तत्काल ध्यान दें जिससे कि गरियाबंद का जनजीवन सामान्य रह सके। आवेदन प्राप्त होते ही जिलाधीश ने संबंधित विभाग एवं पुलिस प्रशासन को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया था उसी के अनुरूप आज गरियाबंद तिरंगा चौक एवं चीन तालाब के पास बेरिकेट लगाकर बड़े वाहन बड़े वाहनों को आवागमन पर रोक लगा दिया गया है किंतु साथ ही इस अवसर पर नियमानुसार बच्चों के स्कूल वाहनो को जाने जाने की छूट प्रदान की गई है इस तत्काल कार्यवाही पर जहां पाषँद वंश गोपाल एवं नगर वासियों ने ने जिलाधीश एवं पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है ।

Related Articles

Back to top button