महतारी वंदन योजना से महिलाओं के सपने हो रहे साकार
बीजापुर । ये सच है कि पैसों से खुशियों को नहीं खरीदा जा सकता, लेकिन अपने और अपनों को खुश रखने वाली चीजें जरूर खरीदी जा सकती है। खुद को और परिवार के अपनों को खुश रखने वाली ये कहानी है बीजापुर के जैतालूर की रहने वाली पार्वती कोरसा की।पार्वती कोरसा सिलाई का काम करती है। सिलाई से मिलने वाली आय को अपनी बेटी की पढ़ाई-लिखाई और अन्य पारिवारिक खर्चों में उपयोग करती है। हमेशा से उनका सपना रहा हैए कि वह एक इलेक्ट्रॉनिक सिलाई मशीन खरीदे जिससे कम समय में ज्यादा से ज्यादा कपड़े सिल कर अतिरिक्त पैसे कमा सके। लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से वे कभी अपने सपनों को पूरा करने के बारे में सोच भी नहीं पाती थी। खुश होकर पार्वती कोरसा कहती हैं किए हमारे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी द्वारा शुरू की गई महतारी वंदन योजना से मेरे सपने अब साकार हो पाएंगे।
इस योजना से मिली चौथे किश्त की राशि का उन्होने अपने लिए साड़ी, चटाई और पोछा डंडी जैसी घरेलु उपयोग के सामान खरीदी है। अब वह पैसा इक्कठा कर अपने नई इलेक्ट्रॉनिक मसीन खरीदने का सोच रही है।