https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ एल्बेंडाजोल दवाई ली

गरियाबंद । कलेक्टर प्रभात मलिक ने समय-सीमा की बैठक में फाइलेरिया बीमारी के नियंत्रण के लिए सामूहिक दवा सेवन के अंतर्गत कलेक्टर एवं उपस्थित सभी अधिकारियों ने डीईसी और एल्बेंडाजोल दवाई का सेवन संयुक्त रूप से किया ।सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में अधिकारी-कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति के जांच करने के निर्देश दिये।।विभागवार समय-सीमा प्रकरणों के निराकरण हेतु निर्धारित बिंदुओं के आधार पर समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान उप संचालक कृषि को प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना, केसीसी, आग्रेनिक फार्मिंग के नियमित रिपोर्ट देने के निर्देश दिये। सीएमएचओ को धनवंतरी दवाई दुकान से दवाई की खरीदी हेतु सभी बीएमओ को आदेशित करने तथा जिले के नगरीय निकायों के सीएमओ को प्रधानमंत्री आवास निर्माण व भवन अनुविज्ञा आवेदन के आधार पर भवनों के नियमितीकरण व निकाय क्षेत्रों में सड़क डामरीकरण प्राथमिकता के साथ कराने के निर्देश दिये। खाद्य अधिकारी को उचित मूल्य दुकानों में मिट्टी तेल की उपलब्धता व दुकानों में खाद्यान्न उपलब्धता की खाद्य निरीक्षक के जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिला विपणन अधिकारी को देवभोग क्षेत्र के धान खरीदी केन्द्रों में धान के उठाव व खरीदी प्रारंभ कराने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। श्रम पदाधिकारी को भगिनी प्रसूति योजना अंतर्गत हितग्राहियों का पंजीयन और जिला शिक्षा अधिकारी को स्वामी आत्मानंद स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रतिक्षा सूची के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश दिये। उप संचालक समाज कल्याण विभाग को यूडीआईडी सर्वे पर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी एसडीएम को संबंधित क्षेत्र में समाज कल्याण विभाग के यूडीआईडी सर्वे सूची और जनपदवार चिन्हांकित रामायण मंडलियों को वेरीफाई कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने अधिकारियों को लोक सेवा गारंटी अंतर्गत विभागों के लिए अधिसूचित सेवाओं अंतर्गत आवेदन ऑनलाइन लेने तथा निराकरण भी ऑनलाइन करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले में मुख्यमंत्री जी के भेंट मुलाकात कार्यक्रम कुशलतापूर्वक निपटाने के लिए सभी अधिकारियों को बधाई दी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव, वनमण्डलाधिकारी मणिवासगन एस, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, सभी एसडीएम, सभी जनपद सीईओ और जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। 

Related Articles

Back to top button