https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

साइबर सेल व सिमगा पुलिस की संयुक्त टीम ने चोरी का खुलासा

सिमगा । थाना सिमगा के अपराध क्र. 275/2023 धारा 457, 380 भादवि के प्रार्थीया मंजुला शर्मा साकिन कर्मचारी कालोनी सिमगा थाना सिमगा 21 अगस्त को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 19 से 20 अगस्त की मध्य किसी अज्ञात चोर द्वारा मकान के मेन गेट तथा अंदर के दरवाजे का ताला तोडकर घर में रखे सोने चोदी जेवरात को चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियो को दिये जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के आदेशानुसार, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एंव श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा के निर्देशन पर थाना सिमगा एवं साईबर सेल की संयुक्त टीम के घटना स्थल जाकर घटना स्थल निरीक्षण किया गया।
टीम द्वारा घटना स्थल कर्मचारी कालोनी सिमगा के आसपास का सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया, जिसमें 02 अज्ञात व्यक्ति घटना 19 से 20 अगस्त की दरम्यानी रात को घर के अंदर घुसकर चोरी करने का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ। सीसीटीवी फुटेज अधार पर अज्ञात आरोपियों का पता तलाश किया गया, जिसमें आरोपी 01. संदीप महिलांगे उर्फ पिता बद्री महिलागे उम्र 25 साल निवासी ग्राम सिंगारपुर थाना भाटापारा ग्रामीण हाल निवासी न्यू आनंद नगर भनपुरी थाना खमतराई जिला रायपुर 02. एक अपचारी बालक को अभिरक्षा में थाना लाकर पूछताछ कर मेमोरेंण्डम कथन लिया गया।

Related Articles

Back to top button