108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को सफल बनाने तन,मन व धन से जुटना पड़ेगा:राहुल सतेना
राजिम । गायत्री शक्तिपीठ राजिम में शांतिकुंज प्रतिनिधि राहुल सतेना का भव्य स्वागत गायत्री शक्तिपीठ राजिम की मुख्य प्रबंध ट्रस्टी चंद्रलेखा गुप्ता,सहायक प्रबंध ट्रस्टी हेमलाल साहू,ट्रस्टी दीपा साहू ,ब्लाक समन्वयक टीकम चंद सेन ,युवा कार्यकर्ता संतोष साहू ने तिलक और अक्षत से किया।सर्व प्रथम अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके पूज्य गुरुदेव एवं गायत्री माता का पूजन अर्चन किया।इसके बाद टीकम सेन के द्वारा गुरु वंदना की शानदार प्रस्तुति की गई।मंच में विराजमान राहुल सतेना जी एवं त्रिलोक तारक जी का स्वागत भागवत साहू संतराम ध्रुव रिखी राम साहू ट्रस्टी श्रवण साहू रामकुमार साहू इकाई प्रमुख कस्तूरी साहू पवन कुमार गुप्ता वरिष्ठ परिजन कमलेश साहू युवा कार्यकर्ता एवं हरिशंकर सिन्हा ने किया।स्वागत उद्बोधन में श्रीमती चंद्रलेखा गुप्ता ने कहा कि हम सबका सौभाग्य है कि हम सभी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा और आत्मविश्वास जगाने हमारे बीच ऋषि पुत्र पधारे है।साथ में आए त्रिलोक तारक ने कहा कि ईश्वर की कृपा के बिना हम सांस भी नहीं ले सकते इसलिए भगवान के कार्य में लगे रहे।गुरु कार्य को करने की तडफ़ होनी चाहिए।शांतिकुंज प्रतिनिधि राहुल सतेना जी ने कहा हम सब बड़े सौभाग्यशाली है जिन्हे एक साथ दो स्थान पर नवापारा और गरियाबंद में 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं विभिन्न संस्कार करने का स्वीकृति शांतिकुंज ने दी है।अब हम सब को यज्ञ को सफल बनाने हेतु तन मन और धन से जुटना पड़ेगा।गुरुदेव के विचारों को घर घर पहुचाए।ताकि सद्विचारों से जन जन को आलोकित किया जा सके।अतिथियों का श्रीफल एवं मंत्र चादर से सम्मान किया गया। अंत में हेमलाल साहू पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं जिला प्रभारी भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह समय बार बार नही आएगा हम सब को प्राणपण से जुट जाना है और आए हुए सभी अतिथियों एवं परिजनों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में मां भगवती महिला मंडल की बहने पूर्णिमा सीतु अंजली गायत्री तेजस्वी सरिता यदु साथ ही घनाराम विश्राम यशवंत अमर पुरुषोत्तम दीवान जयंती टोपेश्वरी जयंती भेमेश्वरी दुर्गावती सेन शोभना चंद्रकला यादव ईश्वर सेन खुमिन डामिन इस प्रकार पूरे क्षेत्र के परिजन उपस्थित रहे।