https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

शिक्षा के साथ छात्र-छात्राओं के जीवन में खेल का भी बड़ा महत्व है:भट्ट

कवर्धा । विकास खंड बोड़ला के ग्राम पंचायत सिंघनपुरी में 6 एवं 7 जनवरी को दो दिवसीय जोन स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । उक्त प्रतियोगिता में शाला संकुल केंद्र खैरबना कला, राजनवगांव, छपरी, रौचन, भालुचुआ, महराजपुर के प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किए इसके साथ ही स्कुली बच्चों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई । उक्त बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट उपस्थित हुए, कार्यक्रम की अध्यक्षता नितेश अग्रवाल उपाध्यक्ष जिला भाजपा कबीरधाम ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में गुलाब साहू मण्डल अध्यक्ष भोरमदेव उपस्थिति रहे । मुख्य अतिथि के रूप में पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ साथ छात्र -छात्राओं के जीवन में खेल का भी अत्यधिक महत्व है खेल से बच्चों के शारिरिक विकास के साथ ऊर्जा का संचार होता है तथा शरीर स्वस्थ व नीरोग रहता है इसके साथ ही खेल से बच्चों में खिलाड़ी भावना जागृत होती हैं व अनुशासन की सीख मिलती है । उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शासन द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है अब छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बालिकाओं के साथ साथ बालकों को भी निशुल्क साइकिल प्रदाय की जायेगी भट्ट ने आगे कहा कि भारत सरकार के द्वारा हमारे जिले में कबड्डी खेल को बढ़ावा देने के लिए कबीरधाम जिले में खेलो इंडिया सेन्टर खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई है । ग्राम वासियों की मांग पर भट्ट ने आने वाले समय में सिंघनपुरी में जिला पंचायत की निधि से राशि 4. 00 लाख रुपये की लागत से पक्की नाली निर्माण कार्य कराये जाने हेतु आस्वस्त कराया । उक्त प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला भाजपा उपाध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने इस आयोजन की सराहना करते हुए प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु आयोजक मंडल व समस्त शाला संकुल के शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई दी । इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अमर सिंह साहू, राजा राम साहू, किशन साहू, गोपी साहू, श्याम लाल छेदावी, मोहन लाल, ज्ञान चंद, सरजू, गोविंद, सियाराम आदि सहित ग्राम पंचायत के पंच गण समस्त शाला संकुल के प्राचार्य, समन्वयक शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित भारी संख्या में क्षेत्र के सम्मनानीय ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button