https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

विश्व रक्तदान दिवस पर जिला अस्पताल दन्तेवाडा में पीपल केयर समिति के सदस्यों ने किया रक्तदान

गीदम । विश्व रक्तदान दिवस पर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा रक्तदान केम्प का आयोजन जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा मे रखा गया था । जिसमे स्वास्थ विभाग द्वारा पीपल्स केयर छ. ग. के प्रान्तउपाध्यक्ष ओम सोनी से सम्पर्क किया गया तथा आह्वान किया की आप के संस्था द्वारा समय समय पर सेवा के कार्य निरंतर किये जा रहे है विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदान मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें । ताकि जरूरतमंदो को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके एवं किसी की जान बच सके जिसके बाद पीपल केयर के वॉलिंटियर्स ने अपना दायित्व निभाते हुए रक्तदान का निर्णय लिया गया एवं 10 वॉलिंटियर्स ने इस पुनित कार्य मे हिस्सा लेकर रक्तदान किया द्य रक्तदान पश्चात स्वास्थ विभाग एवं रेडक्रॉस सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा पीपल्स केयर के वॉलिंटियर्स को प्रमाण पत्र सौंप कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं पीपल्स केयर द्वारा भविष्य मे भी समाज हित मे हमेशा उपलब्ध रहने की बात कही द्य इस रक्तदान, महादान मे पीपल्स केयर के प्रान्त उपाध्यक्ष ओम सोनी, सदस्य विशाल जैन, विष्णु शिवहरे, जय शिवहरे, संतराम, सागर खिलावन, भूपेंद्र ठाकुर सुधीर नाग, ज्योतिरंजन, देवांश दास, संजू एवं अन्य उपस्थिति रहे ।

Related Articles

Back to top button