https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
Uncategorized

सरपंच ने बांटी सरस्वती योजना की साइकिल

पत्थलगांव । यहा की ग्राम पंचायत तिलडेगा मे आज सरस्वती सायकल योजना के तहत स्कूली छात्राओ को तिलडेगा की सरपंच श्रीमति इंदुमति सिदार द्वारा 25 सायकलो का वितरण किया गया। दूर दराज से आने वाली छात्रायें सरपंच के हाथ सायकल पाकर बेहद खुश नजर आयी,तिलडेगा के हायर सेकेण्डरी स्कूल मे आज सायकल वितरण को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था,जिसमे यहा की सरपंच इंदुमति सिदार के अलावा उपसरपंच पूनम अंबस्थ,बी.डी.सी.साधराम लकडा, दखल साय,श्याम नारायण महंत,घनश्याम सिदार,मुरली यादव,नंदराम, धनसाय, रफेल, भगवानो साहु,जनक साहु,प्राचार्या श्रीमति पैंकरा,स्कूल की शिक्षिका स्नेहा अंबस्थ,शोभना सिदार,आशीष पितंाबर बघेल,अनिता लहरे,बच्चन साय,नितेश कुमार एवं स्कूल के अनेक कर्मचारी भी मुख्य रूप से मौजुद थे। सभी ने कार्यक्रम की शुरूवात मे छ.ग.महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रजवल्लित किया। सरपंच श्रीमति इंदुमति सिदार ने बालिकाओ के उत्साह वर्धन मे कहा कि दूर दराज से आने वाली छात्राओ को शिक्षा ग्रहण करने के लिए पैदल चलकर आने मे काफी दिक्कतें होती है,छ.ग. सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छात्राओ को पैदल चलकर आने की कठिनाई से बचाने के लिए सरस्वती सायकल योजना के तहत नि:शुल्क सायकल वितरण कर समस्या हल करने का भरपूर प्रयास किया है। उन्होने बालक-बालिकाओ को विद्या अध्ययन करने के दौरान कोताही ना बरतने की हिदायत दी,उनका कहना था कि विद्या अध्ययन कर सफल होने के बाद गांव शहर,माता-पिता एवं गुरूजनो का नाम रौशन होता है। उपसरपंच पूनम अंबस्थ ने भूपेश सरकार द्वारा चलायी गयी सरस्वती सायकल योजना की सराहना करते हुये बच्चो के बीच मिठाई वितरण किये। उन्होने स्कूली छात्र-छात्राओ को पढाई मे अपना ध्यान लगाकर गांव का नाम रौशन करने की बात कही। कार्यक्रम के अंत मे आभार प्रदर्शन स्कूल की प्राचार्य श्रीमति पैंकरा ने किया। उन्होने साथ ही स्कूल मे शिक्षको की कमी पर भी जनप्रतिनिधियों का ध्यानाकर्षण कराया।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button