Uncategorized
जगह-जगह सड़क में भारी गड्ढे लोगों को हो रही है परेशानियां
कवर्धा । पोड़ी में सुखनंदन मेडिकल दुकान से लेकर भारत किराना और आत्मानंद स्कूल , स्टेडियम , पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर सड़क पर भारी गड्ढे कई दिनों से दिख रहे है और चिंतनीय विषय है की दुकानदार , किसान भी चिंतित दिख रहे है । भोरमदेव शक्कर कारखाना शक्कर कारखाना में गन्ना की खरीदी शुरू हो चुकी है और कई गांवों से इस सड़क को पार करते हुए आते है कही गलती से गन्ना गाड़ी ना गिर जाए और गन्ना किसानों को नुकसान ना हो जाय । नाम पूछने पर उन्होंने कहा कि प्लीज भैया नाम मत पूछिए ।