धनोरा में परंपरानुसार जली नारियल,कपड़ा से होली
उतई । बाबा दरबार पावन धाम धनोरा दुर्ग में बड़े ही धूमधाम से शांति पुरवक होली मनाया गया दरबार के सभी भक्तों ने इकठ्ठा होकर बोरसी दुर्ग रोड पर नाला के पास स्थापित बघुवा के मुरती मे पान फुल लाल रंग की चुनरी चढ़ हाकर सभी भक्तों एवं ग्रामीणजन की खुशहाली के लिए बघुवा महाराज से प्रार्थना किया गया बघुवा के पेट भीतरी से पार होने से सारे संकट दुर होते हैं एवं मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं नाला के पास से फिर वापस आकर के दरबार एवं होली का के पुजा पाठ कर के दरबार के श्री लक्ष्मण बाबा नंद पंडा राजू यादव विनोद साहू गुलाब साहू मनोज पटेल गज्जू रायपुरिया के द्वारा विधी विधान के साथ पुजा पाठ कर के फिर चकमक के चिंगारी से होली जलाया गया फिर हर भकतो के शरिर से नारियल नींबू पुराना कपड़ा भेलवा उतार कर होली में डाला गया दरबार के श्री लक्ष्मण बाबा जी बताते है कि इस तरह से नारियल नींबू शरिर से उतार कर होली में जलाने से सारे परेशानी दूर होते हैं एवं मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं इस होली मे बुढ़े जवान एवं छोटे छोटे बच्चे बढ़ी ही संख्या में उपस्थित रहे हर साल होली में हर जि़ले से लोग आते हैं बड़ी ही संख्या में फिर श्री राधा कृष्ण फाग एवं सेवा भंजन मंडली के गुलाब साहू जी के द्वारा फाग गीत गाया गया जिसमें सभी भक्तों ने नाचने लगे एवं बड़े ही रंग गुलाल उड़ाया गया इस तरह के होली सिर्फ छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले के गांव धनोरा में ही जलाया जाता है इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे दरबार के श्री लक्ष्मण बाबा जी नंद पंण्डा गुलाब साहू मनोज पटेल योगेश साहू विनोद साहू मनसुखा साहू गज्जू रायपुरिया बबलू साहू चीन्टू साहू भोलू साहू वासुदेव सपरे उपसरपंच सुंदर स्प्रे कल्याण देवांगन कुंज लाल साहू ओमकार साहू रुपलाल टेलर मारियल साहू दिनेश साहू उमेश साहू जीवराखन ठेकेदार एवं समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे यह जानकारी दरबार प्रति निधि चंद्र कांत कोसरे एवं कुंज लाल साहू जी ने दी ।