https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

मौसम के तेवर ढीले, वज्रपात एवं अंधड़ की संभावना

भिलाई। सूरज की कहर बरपाने धूप को आज सुबह से बादलों ने इस कदर ढँक लिया के उसके तेवर ढीले पड़ गए। बदली और हवा में नमी के बीच हल्की बूंदाबांदी हुई और तापमान गिर गया। शनिवार को जहाँ अधिकतम तापमान 41.2 दर्ज किया गया जो की सामान्य से +2 डिग्री अधिक था और न्यूनतम तापमान 24.6 रहा जो की सामान्य से 1 डिग्री अधिक रहा। वहीं आज रविवार को इसमें गिरावट आ गई और दोपहर के समय भी तापमान का स्तर 33 डिग्री ही रहा जिसके रात तक गिरने का और अनुमान है। तत्पश्चात अगले 03 दिनों में 03-05 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की सम्भावना है। मौसम विभाग का कहना है कि सिनेप्टिक सिस्टम दक्षिण छत्तीसगढ़ से लेकर विदर्भ, मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक होते हुए आंतरिक तमिलनाडु के कोमोरिन क्षेत्र तक एक द्रोणिका/वायु का असांतत्य औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर बना हुआ है। उनका पूर्वानुमान है कि प्रदेश में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने, गरज चमक के साथ वज्रपात होने एवं अंधड़ चलने की संभावना है। 2 दिनों के बाद प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की वर्षा होने, ओलावृष्टि और अंधड़ (वायु गति 30-40 किमी/घंटा) चलने की सम्भावना है ।

Related Articles

Back to top button