मर्दापाल शाखा डाकपाल चेलिकराम नाग को सेवानिवृत्त पर दी गई विदाई
कोंडागांव । डाक विभाग में विगत चार दशक से सेवा देने वाले शाखा डाकपाल चेलिकराम नाग को सेवानिवृत्ति होने पर 15 मार्च शुक्रवार को डाकघर परिवार कोंडागांव द्वारा उप डाकघर कोंडागांव में भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर उन्हें शाल श्रीफल व फूलमाला पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए विदाई दी गई। उनके द्वारा मर्दापाल क्षेत्र में डाक विभाग से सम्बंधित किए गए कार्यों को याद करते हुए उनके कुशल कार्यशैली को सभी ने प्रशंशा की। उन्होंने मर्दापाल जैसे सुदूर क्षेत्र होने एवं आवागमन की असुविधा के बावजूद भी ग्रामीण डाक जीवन बीमा सहित अन्य डाक उत्पादों को जन जन तक पहुचाया और आम नागरिकों को इसका लाभ पहुँचाया जिसके कारण मर्दापाल में डाकघर में एक अलग पहचान बनाई है। इस मौके पर मुख्य रूप से उपसंभागीय निरीक्षक कोंडागांव डाक आरएस मिश्रा, सुभाष भुआर्य उपसंभागीय निरीक्षक कोंडागांव 2, उपडाकपाल कोंडागांव शत्रुघन निषाद, एसपीएम नाका देवेंद्र तिवारी, उपडाकपाल मर्दापाल रुहूल शेख, संदीप राव, शाखा डाकपाल नईम खान, अनिल दीवान, डिकेश मिर्झा, पदुम सिंह सेठिया, रामलाल पटेल, चेतमन मरकाम, शंकर लाल दीवान, बिसम्बर बघेल, सुबरु कश्यप, बुधराम साहू, सूर्यप्रसाद दीवान, कवित्त ठाकुर, राधेमोहन नाग, बानोथ रविन्दर, विदोस दीवान, हरेन्द्र यादव, बाल मुकुन्दी बंजारे, पुरुषोत्तम सिंह, पीयूष सिन्हा, तरुण शर्मा, गांडो राम नेताम, नरसिंह प्रजापति, राजेश कुमार, सुधांशु सिंह, मेघावत सुरेश, युगल किशोर साहू, आशीष कुमार, भारत साहू, योगेंद्र जांगड़े, उत्तपल कांत, सियाराम सोरी, प्रीतम बाकडे, बानोथ सैदा, दिनेश वट्टी, मोनिका पटेल, मुकेश पैकरा, जयाभारती साहू, निशा यादव, अंजली बर्मन, अनिशा टोप्पो, पूजा सोरी, श्वेता साहू, हिमांशी लहरे, गोपिका, जगदेव सोनवानी, नेहा मिश्रा, संजना, ओमनारायण साहू, राजू सरकार, गोलू यादव, जोंती, मुरलीधर, अंकित, गीतेश्वर राव, सहित डाक विभाग के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।