https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सुपोषण चौपाल में 3 महिलाओं की गोदभराई

उतई । ग्राम सेलूद के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 3 में सुपोषण चौपाल मनाया गया द्य उक्त अवसर पर गर्भवती महिला का गोदभराई किया गया एवं तीन बच्चो का अन्नप्रशान कराया गया द्य सरपंच खेमिन साहू ने सबको बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि जिस प्रकार घर मे घरवालों के द्वारा रश्म निभाई जाती है उसी प्रकार से अब पूरी रश्म आंगनबाड़ियों में विभाग द्वारा मनाई जाने लगी है द्य हमे सभी प्रकार की सुविधा जो कि गर्भवती महिला को चाहिए होता है मिलने लगा है द्य बच्चे कुपोषित न हो इसके लिए शासन की विभिन्न योजना का लाभ बच्चों को मिल रहा है द्य आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता, सहायिका और मितानिन बहने मां की भूमिका का निर्वहन पूरी मेहनत और लगन से कर रहे है द्य उपसरपंच चंचल यादव ने कहा कि शासन की योजना का पूरा लाभ माता बहनों और बच्चों को मिले इसके लिए पूरा ध्यान दिया जा रहा है द्य चौपाल में गाव सेलूद सरपंच श्रीमती खेमिन साहू, उप सरपंच चंचल यादव, उपस्वास्थ्य केंद्र के ए एन एम वंदन चौधरी, आगनबडी कार्यकर्ता कुंजना धृतलहरे, प्रेमलता बंजारे, गायत्री बन्छोर, मितानिन सुधा अमृत के द्वारा लक्ष्मी का गोदभराई और भविका मिर्था, तृषा ठाकुर, कनक मणिकपुरी का अन्नाप्रशान किया गया द्य उक्त अवसर पर ग्रामीण महेश्वरी बंजारे, कृतिका, कल्याणी, किरण सिवारे, टीकेश्वरी, सुरूज ठाकुर, मीना, लछमन साहू, दुर्गेश्वरी बंजारे, हासिता ,सोनम, तुषार, मोनिका ,नीतू इत्यादि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button