https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

महादेव सट्टा एप मामले में पुलिस ने और दो को किया गिरफ्तार

भिलाई । भिलाई वीआईपी कैफे में दबिश के बाद हुक्का पिलाते दो युवकों को पकड़ा। पूछताछ करने पर महादेव ऐप ऑनलाइन सट्टा का खुलासा हुआ। अब इस मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार की है जो पैसों का लालच देकर फर्जी बैंक खाता एवं सिम कार्ड उपलब्ध कराते थे केनरा बैंक वैशाली नगर के टेम्पररी कर्मी द्वारा खाता खोला जाता था और 40-50 हजार रूपए में फर्जी खातों व सिम की बिक्री करते थे गिरोह फर्जी खातों से 8-9 करोड़ रूपए का लेन देन कर चुका है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर ) सुखनंदन राठौर ने बताया कि प्रियांशु निले निवासी कोसानगर ने सुपेला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि गुरूशरण एवं कुणाल सोनी ने गुमराह कर प्रार्थी के नाम पर बैंक खाता खोलकर एवं उनके नाम का फर्जी सिम लेकर बड़ी मात्रा में रकम का लेनदेन किया है रिपोर्ट पर थाना सुपेला में धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया भिलाईनगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी संतोष कुमार कोसरे (40 वर्ष ) निवासी लक्ष्मी नगर रिसाली एवं कुणाल उर्फ कुनाल सोनी (26 वर्ष ) निवासी गदा चौक के पास मुरूम खदान सुपेला को घेराबंदी कर पकड़ा गया सुपेला टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ करने पर बताये की प्रार्थी एवं अन्य आमजनों को 2000-4000 रूपये देकर गुमराह कर दस्तावेज लेकर फर्जी बैंक एकाउंट एवं उनके नाम का फर्जी सीम कार्ड लेकर उक्त खातों व सीम को अन्य व्यक्ति को 40-50 हजार रूपये में उपलब्ध कराते थे। समस्त बैंक खाता के ट्रांजेक्शन का अवलोकन करने पर आनलाइन सट्टा में उपयोग कर करीब 8- 9 करोड़ रु का ट्रांजेक्शन करना पाया गया है आरोपी संतोष कुमार कोसरे केनरा बैंक वैशाली नगर में टेम्पररी कर्मी था जो भोले भाले लोगों को गुमराह कर खाता खोलने का काम करता था।

Related Articles

Back to top button