https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

न्यौता भोज में पौष्टिक आहार पाकर बच्चों के खिले चेहरे

पत्थलगांव । शासकीय स्कूलों में आयोजित न्यौता भोज पाकर स्कूली बच्चे बेहद उत्साहित नजर आ रहे है,वे अपने बीच जनप्रतिनिधियों को पाकर उनसे सामाजिक गतिविधियां सिखने आतुर दिखायी देते है। हर दिन शासकीय स्कूलो मे न्यौता भोज के तहत स्कूली बच्चे पौष्टिक आहार पाकर बेहद प्रसन्न है। न्यौता भोज का आयोजन शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला दिवानपुर मे भी आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री पोषण निर्माण योजना अंतर्गत संकुल केन्द्र दिवानपुर मे यह आयोजन किया गया,जिसमे बी.डी.सी.जमल साय एक्का,ग्राम सचिव फूलसिंह सिदार,उमेश यादव, नंदकेश्वर सिंह,अनिल एक्का,जितेन्द्र वैष्णव,संतोष,टेकराम,प्रधानपाठक संतोष टोप्पो, सिलसाय टोप्पो एवं संकुल समन्वयक गजानंद राठिया बतौर मुख्य अतिथी के रूप मे मौजुद थे। न्यौता भोज के दौरान बच्चो को स्कूल परिसर मे एक से बढकर एक स्वादिष्ट एवं पौष्टिक व्यंजनो को भोजन के रूप मे परोसा गया,जिसे पाकर विद्यार्थी बेहद प्रसन्न आये। खुशी से उनके चेहरे खिल उठे,इस मौके पर संकुल समन्वयक गजानंद राठिया का कहना था कि प्रधानमंत्री पोषण निर्माण योजना के अंतर्गत होने वाला न्यौता भोज एक तरह से शिक्षक एवं विद्यार्थी के बीच सामंजस का अनुठा प्रयास साबित हो रहा है,उनका कहना था कि एक दिन सम्मलित रूप से जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकर भोजन करने से बच्चे बेहद उत्साहित है। शिक्षा के साथ-साथ उन्हे सामाजिक गतिविधियों के बारे मे भी जानकारी मिल रही है। बी.डी.सी जमल साय एक्का ने न्यौता भोज मे शामिल स्कूली बच्चो को पौष्टिक आहार के संबंध मे जानकारी दी। उन्होने बताया कि तेल एवं मिर्च मसालो की अधिकता वाला भोजन करने से स्वास्थ्य मे गडबडी की आशंका उत्पन्न हो जाती है,उन्होने बच्चो को अंकुरित भोजन के साथ-साथ उबले अनाज का सेवन करने की सलाह दी। उन्होने हरी साग सब्जी एवं फलो का सेवन पर भी जोर दिया।

Related Articles

Back to top button