https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सहकारी समिति मर्यादित पाटन में किसानों को प्रमाणपत्र वितरित

उतई । प्रदेश भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में मोदी की गारंटी के तहत किसानों से सरकार बनने के बाद किसानों से प्रति क्विंटल 3100 रुपये में धान खरीदी करने का वादा किया था परन्तु सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार द्वारा 12 मार्च को किसानों को उनके समर्थन मूल्य की राशि हस्तांतरित किये गए उनके उपलक्ष्य में पाटन सोसायटी में किसानों को प्रमाण पत्र दिया गया डाकोर देवांगन,छबिश्याम देवांगन,जितेन्द्र मिश्रा,ज्वाला देवांगन,केशव बंछोर,मुरलीधर देवांगन,दामोदर चक्रधारी,विजय सोनी,योगेश कश्यप,अनिल भाले,व्यासनारायण देवांगन,विष्णु ठाकुर,नेतराम वर्मा,मंटु धुरन्धर,भुनेश्वर देवांगन किसानों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया व मोदी की गारंटी को पूरा करने पर विष्णु देव साय की सरकार का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले,सोसायटी के प्रबंधक सुकालू राम वर्मा, शेखर कश्यप केवल देवांगन,सागर सोनी,शेखर वर्मा,नारायण पटेल,टिकेन्द्र यादव मन्टु चदु साहु सहित सोसायटी के कर्मचारी उपस्थित थे।।

Related Articles

Back to top button