कैलाशनगर मोहल्ले में 2 दिनों से दिन रात जल रहा स्ट्रील लाईट
दंतेवाड़ा । पालिका के वार्ड नंबर 14 व 15 में स्थित तमाम पोल की लाईटें बीते दो दिनों से लगातार चौबिसों घंटे जल रही है। इसकी सूचना पालिका के विद्युत विभाग प्रभारी को भी दी गई है। पालिका के विद्युत कर्मचारी दो दिनों से फाल्ट ढूूंढ रहे हैं मगर उन्हें फाल्ट मिल ही नहीं रहा। जिसके चलते 30 से 40 खंबे की लाईटें दिन में भी जल रही है। पुराना रेस्ट हाउस के सामने भी पोल की लाईट चौबिसों घंटे जल रही है। इससे बिजली की बेवजह खपत बढ़ रही है। फाल्ट को जल्द ढूंढकर उसे ठीक करने में पालिका कोई रूचि भी नहीं दिखा रही है। पालिका चाहती तो सीएसईबी के अधिकारी कर्मचारियों का सहयोग लेकर इसे ठीक कर सकती है मगर नगर पालिका अपने अजीबो गरीब कृत्यों के लिए जानी पहचानी जाती है। स्ट्रीट लाईट के दिन में जलने से बिजली की खपत बेवजह बढ़ रही है वहीं इससे मर्करी के खराब होने का भी अंदेशा है। अगर दिन रात लाईट जलेगी तो नि:संदेह मर्करी फयूज होगी ही। दरअसल पालिका नगर में किसी भी काम को लेकर गंभीर नहीं दिखती जब पानी सर से उपर हो जाता है तभी इनकी नींद खुलती है जिसके बाद ये जागते हैं और समस्याओं का समाधान करते हैं स्ट्रीट लाईट जलने के मामले मेें भी यही होता दिख रहा है जब ये जागेंगे तब फाल्ट भी अपने आप मिल जाएगा और लाईटें भी बुझ जाएंगी। मोहल्ले के वार्डवासी भी ईश्वर से यही प्रार्थना कर रहे हैं कि पालिका जल्द कुंभकर्णी नींद से जागे और उनके घरों के सामने पोल में जल रही लाईटें जल्द बुझाई जाए।