https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

फल व जूस वितरण करके मनाया बजरंगदल का स्थापना दिवस

बचेली । लौहनगरी बचेली में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का स्थापना दिवस के अवसर पर रवीवार दिनांक 8 अकटुबर को बचेली में स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती मरीजों को अध्यक्ष विस्वजीत सरकार, उपाध्यक्ष सुजीत साहा, संरक्षक अविनाश विस्वास, नरेन्द्र चौधरी,असीम कुण्डू,धनसिंह नाग, सचिव विवेकदास,साकेत सिंह,समीर बनीक, सौरभ अगरवाल, हितेश सिंघल, विवेक सरकार, प्रतीक मंडावी, विवेक नेताम एवं सदश्यो ने फल वितरण किया  विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल सदैव सेवा चिकित्सा और संस्कार के द्वारा समाज को एक सूत्र मे बांधती आई है बजरंग दल जैसे अनुसांगिक युवा संगठन अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति संवेदनशील है। वह सेवा सुरक्षा और संस्कार को अपना आधार बनाकर आज देश के हिंदू नवयुवकों में सर्वमान्य बन गया है। वहीं विभाग के पदाधिकारी  संतोष साहू एवं मुन्ना नाग जी
जिला अध्यक्ष राजाराम जी विशाल गुप्ता राघवेन्द्र संतोष चौहान समेत सभी पदाधिकारीयो ने नगरवासियो को  स्थापना दिवस की शुभकामनाएं भी दिए
संरक्षक नरेंद्र चौधरी ने मरीजो को फल वितरण के उपरांत कहा समाज के अपने बंधुओं की पीड़ा और वेदना को समझने के लिए मन संवेदनशील होना चाहिए। सेवा कोई स्पर्धा का विषय नहीं है।  संरक्षक धनसिंह नाग ने कहा किसने अधिक सेवा की यह विचार करना निम्न स्तर की भावना है। सेवा आंकड़ों में गिनने की बात नहीं, अपितु अनुभूति का विषय है। सेवा के विषय में हमें यह समझना होगा कि सेवा कभी भी योजना करके नहीं की जाती है। जब हम समाज की वेदना और पीड़ा को समझ लेते हैं, सेवा कार्य प्रारंभ हो जाते हैं।

Related Articles

Back to top button