https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

ड्राइंग प्रतियोगिता में 125 बच्चें ने उत्साह से लिया हिस्सा

उतई । दीपशिखा विद्यालय डुमरडीह उत ई में निजी स्कूल संकुल स्तरीय ड्राइंग प्रतियोगिता संपन्न हुआ जिसमें कुल 10 स्कूल के 125 विद्यार्थियों ने भाग लिए। अलग-अलग विभाग के लिए अलग-अलग विषय दिया गया था जिसमें प्राथमिक विभाग में वृक्ष बचाएं, पानी बचाएं पूर्व माध्यमिक विभाग में पशु क्रूरता को ना कहे, ग्लोबल वार्मिंग हाई स्कूल में ऊर्जा बचाएं, अक्षय ऊर्जा का प्रयोग तथा हायर सेकेंडरी में 5 वर्ष बाद मेरे सपनों का भारत, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान थे।
प्राथमिक विभाग से कु. तोशिका दीपशिखा विद्यालय प्रथम कु. आंचल यादव द्रोणाचार्य विद्यालय द्वितीय कु. हनी साहू दीपशिखा विद्यालय , नीरज प्रिज्म पब्लिक स्कूल उतई, वैष्णवी तिवारी सरस्वती शिशु मंदिर ,अंजलि द्रोणाचार्य विद्यालय तृतीय दिव्यांशु सरस्वती शिशु मंदिर, हेमांक ठाकुर प्रिज्म पब्लिक स्कूल महाकाखुर्द चतुर्थ एवं साक्षी साहू एम व्ही स्कूल करगाडीह पंचम माध्यमिक विभाग से कु. कल्पना प्रथम कु. हंसिका द्वितीय दीपशिखा विद्यालय ,भावेश कुमार शांति विद्या निकेतन ,कु. टंकिता साहू महर्षि विद्या मंदिर पुरई, कु. खुशी साहू एम व्ही स्कूल तृतीय हाई स्कूल से कु. अंजलि साहू सरस्वती शिशु मंदिर प्रथम, कु. रितु देवांगन नव मंगल स्कूल द्वितीय, यश सिन्हा दीपशिखा विद्यालय ,दिलेश्वर साहू नव मंगल स्कूल तृतीय तथा हायर सेकेंडरी विभाग से कु. सरिता देवांगन प्रथम साक्षी कोसरे एवं अनुष्का देवांगन द्वितीय कु. राची साहू दीपशिखा विद्यालय तृतीय स्थान अर्जित किये।
प्रतियोगिता के दौरान सभी स्कूल के डायरेक्टर डी एल सिन्हा , दयाराम साहू ,प्रवीण सिंह ,लक्ष्मी साहू ,राजेश्वरी साहू ,संतोष ढीमर प्राचार्य के आर सिन्हा, एन के चंद्राकर, शरणजीत कौर एस आर सेन , तरुण यादव, योगिता साहू उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button