https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

मुसाफि रों की आवक-जावक ना रखने से शांत क्षेत्र में अपराध की आशंका

पत्थलगांव। शहर मे प्रतिरोज दूसरे राज्यो के सैकडो मुसाफिरो की आमदा हो रही है,ऐसे मे आस-पास के शांत परिक्षेत्र मे अशांति फैलने का खतरा मंडराने लगा है। बाहर के लोग यहा व्यवसाय के नाम पर घुसपैठ कर रहे है,कुछ दिनो बाद ये यहा के स्थायी निवासी बन जाते है। राजनीति पार्टी से जुडे लोगो द्वारा वोट पाने के चलते जल्द ही उन्हे राशन कार्ड एवं यहा के सरकारी मेहमान की लिस्ट मे नाम जुडवा दिया जाता है,ऐसे मे यहा अपराधो के बढने की आशंका बढ चुकी है। पिछले दिनो लवजिहाद जैसे मामले को लेकर पूरे जिले के लोगो की शांति भंग हो चुकी है,परंतु उसके बाद भी बाहर से आने वाले मुसाफिरो की घुसपैठ पर शासन प्रशासन रोक नही लगा पा रहा। थाना के रोजनामचे मे इंट्री ना होने के कारण ये कब यहा आकर हमेंशा के लिए यही के निवासी बनकर धंधो की आड मे अपराधो को भी अंजाम देना शुरू कर देते है। बिलाईटंागर की रहने वाली एक विधवा महिला की लडकी पिछले तीन महिने से घर से गायब है,विधवा महिला ने अपनी पुत्री के गायब होने की शिकायत यहा के थाने मे दर्ज करायी,परंतु थाना से उसे अब तक न्याय नही मिल पाया। विधवा महिला ने अपने मन की बात मीडिया से साजा की,उसने बताया कि दूसरे राज्य से यहा आकर फॉल सिलिंग का काम करने वाला एक मुस्लिम युवक ने उसकी लडकी को भगाया है,वह अपनी आशंका को पुलिस के समक्ष भी बता चुकी है,परंतु नतीजा अब तक बेनतीजा है। जशपुर मे घटित लव जिहाद के मामले की आग अभी ठंडी नही हुयी है,उसके बाद बाहर से आये युवक द्वारा शहर की युवती को लंबे समय से अपने साथ भगाकर ले जाने की घटना के बाद एक बार पुन: यहा माहौल गर्म होता दिखायी दे रहा है,ऐसे मे शासन प्रशासन को बाहर से आकर यहा रोजगार करने एवं रोजगार की आड मे कानून को अपने हाथ मे लेने वाले लोगो की सूची एवं उनकी मुसाफिरी दर्ज करने पर ध्यान देने की आवश्यकता है।।
राशन कार्ड एवं बिजली मीटिर के बन जाते मालिक-:दूसरे राज्यो से यहा आकर रोजगार ढूंढने वाले लोग बडी ही आसानी से यहा के सरकारी मेहमान बन जाते है,वोट बैंक की राजनीति करने वाले लोग ऐसे अपराधी किस्म के बेरोजगारो को जल्द ही नगर पंचायत से राशन कार्ड एवं विद्युत विभाग से उनके घर या ठेले गुमटियों मे बिजली का मीटर भी लगवा देते है,जिससे ये लोग रातो रात शहर मे आकर यही के वर्षो पुराने निवासी का तमगा अपने सिने पर लगाये घुमते है,ऐसे लोग मौका पाते ही छोटे बडे अपराधो को घटित कर रातो रात यहा से अपने आये ठिकानो की ओर निकल लेते है।।

Related Articles

Back to top button