https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सायबर ठगी के आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा

पत्थलगांव । यहा के दो युवक सायबर ठगी का शिकार हो गये थे,युवको ने इस बात की शिकायत संबंधित आजमगढ़ के थाने मे ऑनलाईन दर्ज करायी। उत्तरप्रदेश पुलिस की तत्परता से मातर्् दस दिनो मे ही सायबर ठगी के एक बडे गिरोह का भंडाफोड होते हुये मुख्य आरोपी को धरदबोच लिया गया है। आज आरोपी की गिरफ्तारी के बाद शहर के इन दोनो युवको ने जहा चैन की सांस ली,वही यू.पी पुलिस की आज शहर मे दिन भर तारीफ होती रही। दरअसल पूरा मामला पिछले कुछ महिनो से घटित हो रहा था,जब शहर के दो सभ्रांत परिवार के युवको को पता चला की उनका आधार एवं पैन कार्ड मे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपनी फोटो लगाकर एक दर्जन से भी अधिक बैंको से लोन निकाला जा रहा है,इस बात की खबर दोनो ही युवको को अपना बैंक सिबिल चैक करने के बाद पता चला,इस दौरान आरोपी व्यक्ति ने एक के बाद एक कई लोन दोनो ही युवको के नाम से आहरण कर लिये। उधर बैंक मे किस्त ना जमा होने से शहर के दोनो युवको के पास लोन देने वाले बैंक का रिकवरी फोन आने लगा,जिससे युवक काफी परेशान एवं तनाव मे रहने लगे थे। इन दोनों ही युवको ने पत्थलगांव थाना मे जाकर इस बात की अनेक बार शिकायत की,परंतु पत्थलगांव थाना के प्रभारी एवं अन्य संबंधित पुलिस कर्मीयों पर युवको की परेशानी या अपराध की जड तक पहुंचने मे जरा भी दिलचस्पी नही दिखायी। यहा तक की पत्थलगांव थाना मे युवको की प्रथम प्राथमिकी भी दर्ज नही की गयी,जिसके बाद दोनो ही युवको ने थक हारकर इस बात की शिकायत आजमगढ जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के पास ऑनलाईन कर दी,इस शिकायत के बाद स्वयं जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने मामले की तफ्तीश अपने हाथ मे लेकर शिकायत दिन से ही आरोपियों की पतासाजी करना शुरू कर दिया।।
फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड हुए बरामद-सायबर ठगी के एक बहुत बडे गैंग को दस दिनो के अंतराल मे ही जिला पुलिस अधीक्षक आजमगढ एवं सायबर सेल के कुशल एवं बेहद अनुभवी निरीक्षक विमल प्रकाश,उ.नि.प्रमोद कुमार,मु.आ एवं गोल्ड मेडलिस्ट मनीष सिंह,संजय कुमार,सभाजीत मौर्या,एजाज खान ने आरोपी शिवम यादव पिता राम प्रसाद यादव निवासी ग्राम पकरडीहा थाना अतरौलीया जनपद आजमगढ को गिरफ्तार कर उसके पास से अपराध मे प्रयुक्त अनेक आधार कार्ड,पैन कार्ड,पास बुक,ए.टी.एम कार्ड बरामद किया,जिसके पश्चात आरोपी को मु.आ.सं.02/2023 धारा 419,420,467,468,471 आई.पी.सी व 66 सी,66 डी, आई.टी एक्ट मे न्यायालय सी.जी.एम आजमगढ के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।।
साफ्ट कॉपी को सेव कर करता था ठगी-:आजमगढ सायबर पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी द्वारा बताया कि पहले वह गुडगांव मे ओप्पो मोबाईल फायनेंस मे काम करता था,जहा से लोगो का आधार कार्ड व पैन कार्ड की साफ्ट कॉपी को सेव कर बाद मे उसी पैन कार्ड व आधार कार्ड मे फर्जी अपना फोटो एडिट कर लोन लेने का काम करता था,ऐसे ही उसने पत्थलगांव के दो युवको के नाम से आधार एवं पैन कार्ड पिक्स आर्ट एप्प से एडिट कर फर्जी तरीके से अपना नाम फोटो लगाकर बंधन बैंक आजमगढ मे खाता खुलवाया और उसी खाते से एम पाकेट,आई.आई.एफ.एल व विभिन्न बैंको से ऑनलाईन लोन लेकर लोन का पैसा खाते मे आने के बाद उसे ए.टी.एम के जरिये निकाल लिया जाता था।

Related Articles

Back to top button