https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

कांग्रेस 5 वर्ष में नहीं बना सकी 40 किमी की सड़क

दंतेवाड़ा । विधायक चैतराम अटामी ने कहा की पिडब्लूडी के सचिव से चर्चा के बाद मैं पूरी तरह से आश्वस्त होकर यह कह सकता हु की दंतेवाड़ा से बचेली सड़क कार्य में तेजी आएगी और जल्द ही एक अच्छी सड़क पूरी होगी। पीडब्लूडी सचिव ने कहा है जल्द ही निविदा की प्रक्रिया पूर्ण होते ही सड़क का कार्य आरम्भ हो जायेगा । श्री अटामी ने कहा की विधायक बनते ही इस कार्य में तेजी लाने सम्बंधित अधिकारियों को आदेश मैने किया था एवं कुछ दिन ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में गंभीरता दिखाते हुए तेजी से भी कार्य किया गया पर उसके बाद ठेकेदार इस कार्य को धीमी गति से ही कर रहा था जिसके कारण शाशन एवं प्रशाशन द्वारा इस ठेकेदार को काम से हटाकर पुन: टेंडर कर कार्य करवाने हेतु निर्णय किया गया,यह मामले की गंभीरता को देखते हुए सारि पहल भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ मेँ बनने और विधायक बनते ही हुई इसलिए इस काम को लेकर हलचल देखने को मिली,इसके पूर्व 05 वर्ष कॉंग्रेस की सरकार सत्ता में थी और विधायक कॉंग्रेस पार्टी से ही देवती कर्मा थी और इस 40 की मि की सड़क का टेंडर कांग्रेस के कार्यकाल में ही हुआ जो दुर्ग के ठेकेदार एन सी नहर कंपनी को मिला और लगभग 02 वर्ष से अधिक समय से ये सड़क निर्माणाधीन थी पर कभी भी कॉंग्रेस के किसी नेता या विधायक ने इसको संज्ञान में लेकर पहल नहीं किया । इस सम्बन्ध में प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण देव,पीडब्लुडी मंत्री अरुण साव,वन व प्रभारी मंत्री केदार कश्यप से चर्चा हुई है सभी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही निराकरण और निर्माण शुरू करवाने हेतु आश्वस्त किया है और आला अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये जाने की बात कही है । श्री अटामी ने कहा की अपनी नाकामी छुपाने का प्रयास कॉंग्रेस पार्टी कर रही है, पिछले 05 वर्ष में 40 की मि सड़क नहीं बना पाने वाली सरकार को जनता ने विदा कर दिया और हम जनभावना को ध्यान में रखते हुए इस सड़क का कार्य शीघ्र एवं बहुत ही कम समय में गुणवत्ता युक्त बनाने हेतु प्रयासरत है ।

Related Articles

Back to top button