https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

जिला पंचायत सदस्य की टिकट के लिए कई दावेदारों के नाम की चर्चा

कवर्धा । कबीरधाम जिले की राजनीति में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में टिकट के लिए कई दावेदारों की लिस्ट थी और भारी मंथन के बाद टिकट संगठन के द्वारा दिए गए । वैसे ही जिला पंचायत सदस्य चुनाव की तारीख आते आते बहुत दावेदारों की संख्या बढ़ सकती है । राजनेतिक गलियारो में कार्यकर्ता भी चाय पीते पीते चर्चा करते हुए दिखते है की। आखिर कौन लड़ेगा जिला पंचायत चुनाव । वैसे देखा जा रहा है की बीजेपी से प्रताप चंद्रवंशी गांवो का दौरा शुरू कर चुके है जिसकी चर्चा है । जिला पंचायत सदस्य रामकृष्ण साहू और बीजेपी वरिष्ठ नेता सीताराम साहू की चर्चा खूब हो रही है । रामकृष्ण साहू और सीताराम साहू की सादगीपन और विनम्रता के कारण जनता के मन में है की चुनाव लडे । जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष भुवनेश्वर चंद्राकर लगातार किसानों की समस्या को कांग्रेस की पूर्व सरकार में मुद्दा उठाया था और किसानों से जुड़े रहते है जिस कारण चर्चा में दिख रहे है । सांसद प्रतिनिधि दिनेश चंद्रवंशी की भी बहुत चर्चा होती रहती है क्योंकि विकास की सौगात किसानों को देते हुए देखे जाते है । संतोष पटेल को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष का अनुभव है और महामंत्री के पद पर संगठन में लगातार वर्क की मॉनिटरिंग करते रहते है जिस कारण संतोष पटेल की भी चर्चा है । पूर्व जनपद सदस्य रूपेश चंद्रवंशी के नाम को लेकर भी सुगबुगाहट दिख रही । जिला पंचायत 5 , 9 , 10 , 11 की चर्चा खूब हो रही है और टिकट की चाह बहुतायत में है । प्रत्याशी की अच्छी छबि को देखकर जनता वोट देखी ऐसा लोगो का मत। है । विकास , बिजली समस्या , अपराध , महतारी वंदन योजना , शराब बंदी जैसे मुद्दे को लेकर ज्यादा राय दिख रही है ।

Related Articles

Back to top button