आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिकाओ ने विधायक निवास पहुंचकर सौंपा ज्ञापन
पत्थलगांव । आंगनबाडी कार्यक्रर्ता सहायिकाओ ने आज विधायक रामपुकार सिंह के निवास पहुंचकर सी.एम. के नाम उन्हे ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान सहायिकाओ ने सुबे के मुखिया भूपेश बघेल को पोस्टकार्ड अभियान के माध्यम से भाई का दर्जा देते हुये उन्हे तीज त्यौहारो पर अपनी बहनो को याद करने की बात कही। दरअसल आज यहा के विधायक रामपुकार सिंह के निवास पर दर्जनो आंगनबाडी की कार्यक्रर्ता एवं सहायिकायें ज्ञापन देने पहुंची थी। विधायक की अनुपस्थिती मे घर के अन्य परिजनो ने आंगनबाडी कार्यक्रर्ताओ का ज्ञापन स्वीकार किया। आंगनबाडी कार्यक्रर्ता ज्ञापन मे अपनी नौ सूत्रीय मांगो का जीक्र कर रखी थी,उन्होने सुबे के मुखिया को चुनावी वादे भी याद कराये है। सहायिकाओ ने अपनी नौ सूत्रीय मांगो मे शिक्षको की तरह ही खुद को शासकीय कर्मचारी घोषित करने की मांग की है। उन्होने जीवन जीने लायक वेतन के अलावा मिनी आंगनबाडी को पूर्ण आंगनबाडी का दर्जा,सुपरवाईजरो के पद पर सहायिकाओ की भर्ती,मानसिक पेंशन,ग्रेज्युवेटी,समुह बीमा एवं अन्य प्रकार के भत्तो की मांग की है। उन्होने मृत्यु होने के बाद परिवार के सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति एवं कोविड 19 के दौरान काम करने वाली कार्यक्रर्ता सहायिकाओ को प्रोत्साहन राशि देने की भी मांग की है। इस तरह 9 सूत्रीय मांगो को लेकर आंगनबाडी महिलायें क्षेत्रिय विधायक रामपुकार सिंह के निवास पहुंची थी,इस दौरान ज्ञापन सौंपने मे विधानसभा क्षेत्र की परियोजना अध्यक्षो मे पत्थलगांव से श्रीमति उषा यादव,बागबहार से शोभंति पैंकरा,लुडेग से सुनिता नाग,कांसाबेल से पोलिना सिदार एवं दोकडा से प्रतिमा शर्मा के साथ दर्जनो कार्यक्रर्ता एवं सहायिकायें मौजुद थी,उन्होने विधायक निवास के समक्ष अपनी मांगो को तेज करते हुये नारे भी लगाये थे।