https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पीएम मोदी ने छात्र-छात्राओं को परीक्षा में तनाव से दूर रहने की दी सलाह

गरियाबंद । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज परीक्षा पर चचाँ में बच्चों को तनाव से दूर रहकर परीक्षा देने की नसीहत दी और उसके फायदे भी बतलाएं साथ ही बच्चों के द्वारा पूछे गए अनेक सवालों का जवाब सीधे विभिन्न टेलीविजन चैनल दुरदर्शन टीवी के माध्यम से दिया इस अवसर पर गरियाबंद के आत्मानंद विद्यालय में बच्चों के लिए विशेष रूप से प्रसारण को देखने और सुनने की सुविधा उपलब्ध कराया गया था। इस अवसर पर जिला के उच्च अधिकारी एवं विभिन्न जनप्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित थे।
गरियाबंद जिले के सैकड़ो बच्चों ने आज अपनी उपस्थिति देकर प्रधानमंत्री के द्वारा दिए गए परीक्षा के टिप्स को लेकर उत्साह देखा गया इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने छात्र छात्रों से कहा परीक्षा के पहले और बाद में वे तनाव बिल्कुल ना ले तनाव लेने से समस्या का समाधान नहीं हो सकता बल्कि जितना हो सके मानसिक रूप से शांत और एकाग्रचित होकर परीक्षा की तैयारी करे निश्चित रूप से सफलता मिलेगी बस जरूरत है तो मेहनत करने की स्कूलों में पढ़ाने वाले विषयों पर एकाग्रचित होकर ध्यान देने की ।इस अवसर पर गरियाबंद के जिलाधीश दीपक अग्रवाल जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद एसडीएम विशाल महाराणा के साथ ही डीएमसी डी के नायक व विभिन्न जनप्रतिनिधि गण विशेष रूप से उपस्थित रहे आज के टीवी प्रसारण में छत्तीसगढ़ बस्तर के दो छात्र-छात्राओं को भी प्रश्न पूछने का मौका मिला जिसमें एक सुकमा की तो दूसरा काँकेर के बच्चे शामिल रहे । इस अवसर पर गरियाबंद जिलाधीश दीपक अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के परीक्षा को लेकर तनाव मुक्त के विचार छात्र-छात्राओं के लिए काफी फायदेमंद रहेगा और बच्चे एकाग्रचित होकर परीक्षा दे सकेंगे जिनका अच्छा परिणाम भी आगामी समय देखने को मिलेगा

Related Articles

Back to top button