किसान नेता तेजराम विद्रोही अपने 200 साथियों के साथ जुड़ेंगे आप से
राजिम । आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब के बाद पूरे देश मे अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है और इसके लिए वे राज्यों में ऐसे स्वकच्छ छवि वाले व्यक्तियों को अपने साथ ला रहे हैं जो जन आंदोलनों व किसान आंदोलनों के माध्यम से जमीनी स्तर पर जुड़े हुए हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेता रणजीत सिंह चीमा जल मिशन बोर्ड पंजाब, गुरुदेव सिंह, सुरेन्दर सिंह सहित छत्तीसगढ़ के प्रदेश एवं जिला के पदाधिकारी तेजराम विद्रोही से लगातार संपर्क में थे परिणाम स्वरूप तेजराम विद्रोही ने आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ सह प्रभारी हरदीप सिंह मुंडिया विधायक पंजाब के उपस्थिति में मदन लाल साहू, उत्तम कुमार साहू, जहुरराम साहू, पवन कुमार साहू, ललित कुमार साहू, रेखुराम साहू, मोहन लाल साहू, मनोज कुमार साहू, नंदू ध्रुव, सोमन यादव, होरीलाल साहू सहित 200 साथियों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे। आम आदमी पार्टी के गरियाबंद जिला अध्यक्ष सियाराम ठाकुर, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्रीमती रामबाई दिवान, फिंगेश्वर ब्लॉक अध्यक्ष रुद्रसेन सिन्हा, गरियाबंद ब्लॉक अध्यक्ष श्रवण यादव, पांडुका ब्लॉक अध्यक्ष सेवाराम साहू, छुरा ब्लॉक अध्यक्ष चमन यादव , राजिम सर्किल प्रभारी लोकेश साहू, अरविंद शर्मा, राजा ठाकुर ने उपरोक्त जानकारी देते हुए कहा कि तेजराम विद्रोही के आने से गरियाबंद जिला के हमारे सभी पार्टी साथी बहुत उत्साहित हैं जिसके लिए *6 अगस्त दिन रविवार को पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक राजिम में दोपहर 12 बजे भव्य रूप से प्रवेश कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है इस कार्यक्रम में प्रदेश सह प्रभारी हरदीप सिंह मुंडिया विधायक पंजाब के साथ साथ राज्य एवं महासमुंद लोक सभा क्षेत्र के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।