विधायक ने छात्राओं को बांटी 31 साइकिलें
पत्थलगांव । केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त विधायक रामपुकार सिंह द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिकनीपानी में स्कूली बालिकाओं को 31 साइकिलों का वितरण किया गया। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आबंटित नि:शुल्क कापी पुस्तको का भी वितरण किया गया। विधायक रामपुकार सिंह ने कहा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ उन्हें शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना छ.ग सरकार का मुख्य उद्देश्य है,इस योजना से मिलने वाली साइकिल से छात्राओं को काफी फायदा हुआ है।
विधायक रामपुकार सिंह शिक्षा की महत्वता को बताते हुये सभी बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करने प्रेरित किया। विधायक रामपुकार सिंह ने कहा कि अनुशासन ही देश को महान बनाता है,श्री सिंह ने कहा की छ.ग सरकार की सायकल वितरण योजना एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जो न सिर्फ बेटियों को स्कूल आने-जाने में मदद करती है,बल्कि इस योजना से बेटियों की शिक्षा की राह आसान हो गई है,इस दौरान विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया। आदिवासी समाज में पूजनीय करमा वृक्ष की महत्वता को भी विधायक रामपुकार सिंह ने बताया। कार्यक्रम में कृषि मंडी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल,प्रवीण शर्मा,रवि शर्मा बागबाहर,पूनम पैंकरा,मंडल अध्यक्ष बसंती मिंज,बी.डी.सी रघु यादव,नूरसिंह,रामप्रसाद बघेल चिकनीपानी सरपंच,दया राम भगत,लक्ष्मण भगत कुकुरभूका सरपंच औरेशिया केरकेट्टा,प्राचार्य तीर्थ मोहन यादव समेत अन्य ग्रामीणजन व विद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद थे।।