भावना बोहरा ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया
कवर्धा । कवर्धा जिला मुख्यालय के आचार्य पंथ श्री गृंधमुनि नाम साहेब शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय (पी.जी. कॉलेज) मैदान में 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस पर पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। विधायक श्रीमती बोहरा ने शांति और आजादी तथा अमरता की प्रतीक स्वेत कबूतर और रंगबिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े। उन्होंने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली तथा जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव विशेष रूप से उपस्थित थे।
समारोह स्थल पर जिले के शासकीय एवं निजी शैक्षणिक संस्थानों के स्कूली बच्चों ने देश भक्ति, लोक कलाओं, लोक गीतों और लोक परंपराओं पर शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीता। दर्शकों ने तालियों की गडग़ड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया। विभिन्न विभागों द्वारा विकास पर आधारित झांकिया निकाली गई तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशिस्त पत्र दिया गया। परेड की विभिन्न टुकडिय़ों ने देश भक्ति की धुन पर कतारबद्ध होकर सधे हुए कदमों में अनुशासनशीलता के आकर्षक मार्च पास्ट किया। इस अवसर पर सशस्त्र प्लाटून जिला पुलिस बल, नगर सेना के जवानों ने हर्ष फायर किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 09 परेड दलों ने परेड कंमाडर श्री महेश्वर सिंह और सेकेण्ड कमाण्डर श्री त्रिलोक प्रधान के नेतृत्व में प्लाटूनों ने आकर्षक मार्चपास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव सियाराम साहू, पूर्व विधायक अशोक साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला रामकुमार भट्ट, जनपद अध्यक्ष इंद्राणी चंद्रवंशी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सतोष पटेल, पूर्व शक्कर कारखाना अध्यक्ष रघुराज सिंह, जनपद उपाध्यक्ष विरेन्द्र साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर, , सांसद प्रतिनिधि दिनेश चंद्रवंशी, जिला बीजेपी उपाध्यक्ष जसविंदर बग्गा, जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष भुनेश्वर चंद्राकर और वन मंडाधिकारी चुड़ामणि सिंह, अपर कलेक्टर इंद्रजीत बर्मन सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित। मंच संचालन अवधेश श्रीवास्तव एवं मीरा देवांगन द्वारा किया गया। गणतंत्र दिवस परेड में परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्री महेश्वर सिंह व द्वितीय कमांडर एसआई श्री त्रिलोक प्रधान ने प्रतिनिधित्व किया। गणतंत्र दिवस पर इस वर्ष कुल 09 टोलियां शामिल हुई, जिसमें सशस्त्र प्लाटून से 17वीं वाहिनी छग बल से प्लाटून कमांडर सहायक उप निरीक्षक जितेन्द्र चंदेल, जिला पुलिस बल-पुरूष से एएसआई कृष्णकुमार चंद्रवंशी, जिला पुलिस बल-महिला से एएसआई उमा उपाध्याय, नगर सेना से प्लाटून कमांडर मंगलुराम मंडावर, वन विभाग से कमांडर तारकेश्वर यादव, एनसीसी बालक पीजी कॉलेज कमांडर अरूण कुमार, एनसीसी बालिका पीजी कॉलेज कमांडर रानु खुसरो, एनसीसी बालक स्वामी करपात्री जी रूद्र गेन्ड्रे और एनसीसी बालिका स्वामी करपात्री जी कमांडर हीरामणि गेन्ड्रे परेड का प्रतिनिधित्व किया। परेड के साथ पुलिस बैंड के प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश धु्रर्वे, प्रेमेन्द्र चंदेल, आरक्षक मो. साजिद खान, मोहित कुमार, गोपाल ठाकुर, शिवम मंडावी, राम लोचन पटेल, ह्दयेश सिंह, रूपेन्द्र कुमरे, शिव यादव परेड के साथ अपने स्वर दिए। जिला मुख्यालय के पीजी कालेज मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में जिले के आठ अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति, कला, संस्कृति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी। समारोह की शुरूआत में अशोका पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा एरोबिक की प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात अभ्युदय स्कूल, कस्तुरबा गांधी आ. वि. कवर्धा के विद्यार्थियों द्वारा रामायण, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति, कस्तुरबा गांधी आ. वि. बोड़ला, गुरूकुल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति, होली किंडम स्कूल द्वारा पगडी संभा रंगदे, अशोका पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा जली जैसी हवाएं गीत पर नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे पहला स्थान कस्तुबा गांधी आवसीय विद्यालय कवर्धा, दूसरा स्थान कस्तुबा गांधी आवसीय विद्यालय बोड़ला और तीसरा स्थान अभ्युदय स्कूल रहा। भाव भंगीता में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल, नृत्य में की गई झांकी और ऐरोबिक पर अशोका पब्लिक स्कूल, वेश भुषा में गुरूकुल पब्लिक स्कूल और अनुशासन में होली किंडम स्कूल को पुरस्कृत किया गया। आकर्षक मार्च पास्ट में सिनियर डिविजन प्लाटून में 17वी बटालियन को पहला, जिला पुलिस बल पुरूष को दूसरा एवं जिला पुलिस बल महिला को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। जूनियर डिविजन प्लाटून में एनसीसी बालक डिवीजन विंग पीजी कॉलेज कवर्धा प्रथम स्थान, एनसीसी बालिका डिवीजन विंग पीजी कॉलेज कवर्धा दूसरा स्थान और एनसीसी बालक डिवीजन विंग स्वामी करपात्री जी विद्यालय कवर्धा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित 75वीं गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में जिला प्रशासन के अंतर्गत 17 अलग-अलग विभागों के 35 अधिकारी-कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में कबीरधाम जिले के तीन शहीद जवान श्री नरेन्द्र शर्मा के भतीजा श्री ललित शर्मा, आरक्षक श्री झल्लु प्रसाद नेवले के सुपुत्र श्री जितेन्द्र नेवले और शहीद आरक्षक श्री चंद्र सिंह मेरावी की पुत्री कुमारी संगीता मेरावी को मंच पर आमंत्रित कर शॉल, श्रीफल एवं उपहार भेंटकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि जवानों ने अपने कर्तव्यों का निवर्हन करते हुए शहीद हुए है।