छत्तीसगढ़
नितेश ने वल्र्ड यूथ फेस्टिवल रूस में भारत का प्रतिनिधित्व किया
उतई । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग से सम्बद्ध सेठ आर.सी.एस. कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय दुर्ग के राजनीति विज्ञान विषय के शोधार्थी नितेश कुमार साहू ने रूस के सीची शहर में 1 से 7 मार्च तक आयोजित वर्ल्ड युथ फेस्टिवल में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इस फेस्टिवल में विश्व के 193 देशों के 20000 युवा शामिल हुए। नितेश साहू ने फेस्टिवल में भारत के सनातन धर्म और सांस्कृतिक विरासत परंपरा की झलकियों का प्रस्तुतिकरण किया तथा भारत-रूस के ऐतिहासिक संबंधों पर अपना आलेख पढ़ा। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा, कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप, पीएचडी सेल प्रभारी एवं डीसीडीसी डॉ. प्रीतालाल, डीएसडब्ल्यू डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. पूजा मल्होत्रा, विभागाध्यक्ष डॉ प्रमोद यादव एवं डॉ. आयशा अहमद ने बधाई दी है।